कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अटल जी की कविताओं की विवेचना करते हुए सुधी वक्ताओं ने उनकी स्मृतियों को नमन किया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्मशती के अवसर पर बुधवार 25 दिसंबर की शाम को वनमाली सृजन केन्द्र एवं पाठक मंच की एक संगोष्ठी सर्किट हाउस के अशोक हॉल में संपन्न हुई। नीरज मनजीत ने ‘गीत नया गाता हूँ’, ‘आओ फिर से दिया जलाएँ’, ‘क़दम मिला कर चलना होगा’, ‘मौत से ठन गई’, ‘ऊँचाई’, ‘अपने ही मन से कुछ बोलें’ शीर्षक से अटल जी की कविताओं का पाठ किया। तत्पश्चात उन्होंने अटल जी की कविताओं के प्रेरणादायी कथ्य, आशा-निराशा की अनुभूतियों, भावपक्ष, भाषा सौंदर्य की विवेचना करते हुए कहा कि अटल जी का कवि व्यक्तित्व उनके विराट राजनीतिज्ञ व्यक्तित्व के पीछे ओझल हो जाता है, जबकि उनकी कविताएं हर दृष्टि से श्रेष्ठ कवि मन की रचनाएं हैं। 

बलदाऊ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अटल जी एक सहृदय अजातशत्रु राजनेता थे और उनकी ग्रमीण भारत सड़क परियोजना ने कनेक्टिविटी में भारत को एक सूत्र में बांधा है। डॉ. संगीता चौहान ने अपने बालपन में उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए बताया कि वे मेरे पिता के मित्र थे और जब भी वे हमारे घर आते तो मुझसे लाड़ जताते थे। संतराम थवाईत और अश्वनी कोसरे ने उनकी कविताओं के सौंदर्य और भावपक्ष को रेखांकित किया। सात्विक श्रीवास्तव ने उनके प्रखर वक्ता पक्ष पर बात रखी। पुष्पांजलि नागले ने उनके सौम्य उदात्त व्यक्तित्व का विश्लेषण करते हुए उन्हें प्रखर कवि बताया। सोम वर्मा, हरीश गाँधी, सुखदेव सिंह अहिलेश्वर एवं रामेश्वर गुप्ता ने भी विचार रखे। अध्यक्षीय संबोधन में प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता निरूपित किया एवं नदी जोड़ो परियोजना के उनके विचार को रेखांकित करते हुए उनके कवर्धा प्रवास को याद किया। 

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में  सोम वर्मा, संतराम थवाईत, सुखदेव सिंह अहिलेश्वर, अश्वनी कोसरे, सात्विक श्रीवास्तव, पुष्पांजलि नागले एवं नीरज मनजीत ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं का पाठ करके अटल जी की स्मृतियों को नमन किया। अश्वनी की छत्तीसगढ़ी कविता को विशेष रूप से सराहा गया जिसमें बड़ी ही मीठी बोली में 36 सब्ज़ी-भाजियों का वर्णन किया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!