पंडरिया शक्कर कारखाना के गन्ना किसानों को 10.94 करोड़ रुपये का भुगतान

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पण्डरिया, जिला कबीरधाम ने पेराई सत्र 2023-24 के दौरान गन्ना विक्रय करने वाले 7,739 शेयरधारक किसानों को गन्ना रिकवरी का भुगतान किया है। इस भुगतान के तहत प्रति क्विंटल 35 रुपये के हिसाब से कुल 10.94 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेजने के लिए बैंक को प्रेषित किया गया है।
इस समय पेराई सत्र 2024-25 जारी है, जिसमें अब तक कारखाना प्रबंधन द्वारा कुल 94,470.78 मेट्रिक टन गन्ना खरीदी किया जा चुका है, और इसमें 11.87 प्रतिशत की रिकवरी प्राप्त हुई है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। कारखाना प्रबंधन इस बात का खास ध्यान रख रहा है कि गन्ना किसानों को पेराई के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य से प्रबंधन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसानों को हर संभव सुविधा प्रदान की जा सके।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित के एमडी, उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि 9 जनवरी को 7,739 शेयरधारक किसानों को गन्ना रिकवरी का भुगतान 35 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 10.94 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए बैंक को भेजा गया। कारखाना प्रबंधन किसानों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि गन्ना विक्रय में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इस पहल के तहत कारखाना प्रबंधन गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में निरंतर प्रयासरत है।