जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 का समुचित विकास हमारा संकल्प: पूर्णिमा मनीराम साहू भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई ग्रामों का किया दौरान

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। दिन ब दिन तेज हो रही त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दंगल में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्णिमा मनीराम साहू ने गत मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामसारंगपुर, लोहझरी, भरेली, खरहट्टा तथा डोंगरिया का सघन दौरा किया और मतदाताओं से रूबरू होकर उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा मनीराम साहू का आत्मीय स्वागत किया। अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान साहू ने कुछ ग्रामों में जहां नुक्कड़ जनसभाएं की तो कई गांवों में बैठकें लेकर भी अपनी बात लोगों के समक्ष रखी। उन्होने कहा कि भाजपा की मंशा और उद्देश्य क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का विकास है। कांग्रेस के कुशासन के पांच वर्षों में पूरे जिले में विकास कार्य ठप्प पड़ें हुए हैं, केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ हैं, विकास कार्यों के नाम केवल खानापूर्ति की गई।
जिससे क्षेत्र विकास से कोसो दूर हो गया। लेकिन जनता के पास अब अवसर है कि वह अपने क्षेत्र के विकास को तिगुनी रफ़्तार से आगे बढ़ा सकें। भाजपा के सुशासन में लगातार कबीरधाम जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण अंचलों का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि विकास की इस रफ्तार को निरंतर जारी रखने के लिए भाजपा को आपका सहयोग और समर्थन चाहिए। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की विष्णुदेव सरकार इस बात को भली भांति समझती है कि ग्राम विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होगा यहीं वजह है कि भाजपा ने गांव, गरीब व किसानो को सशक्त बनाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है तथा प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन जैसी योजनाओं से लोगों को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान पूर्णिमा के साथ मनीराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।