कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद के निर्वाचित जनपद सदस्य एवं सरपंचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 20 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण 17 फरवरी को हुए मतदान के बाद जिले के कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के 50 जनपद सदस्य, 201 सरपंचों के सारणीकरण के बाद परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज को घोषित किया गया। कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी ने 25 जनपद सदस्य, 105 सरपंच और सहसपुर लोहारा के रिटर्निंग अधिकारी ने 25 जनपद सदस्य, 96 सरपंच को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कवर्धा रिटर्निंग अधिकारी परमेश्वर मंडावी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कवर्धा जनपद क्षेत्र का सारणीकरण के बाद निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच का निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। रिटर्निग अधिकारी कवर्धा ने बताया कि जनपद पंचायत कवर्धा के क्षेत्र क्रमांक 01 से पवन चंद्रवंशी, 02 से नीलाम्बर चंद्राकर, 03 से पूर्णिमा वर्मा, 04 से तीजन साहू, 05 विकास चंद्रवंशी, 06 से छैली सुरेन्द्र चंद्रवंशी, 07 से भाई पिताम्बर चंद्राकर, 08 से गणेश तिवारी, 09 से लक्ष्मी तामेश्वर साहू, 10 से इंद्रासन अमर धुर्वे, 11 से सुषमा, 12 से सुषमा बघेल, 13 से रोशनी भरत साहू, 14 से तारणी भीषम पाण्डेय, 15 से शैल मनोज बंजारे, 16 से सुखमती रामचंद डाहिरे, 17 से रूपेश चंद्रवंशी, 18 से आनंद प्रकाश मिश्रा, 19 से स्वीटी पवन बंजारे, 20 से पोषण साहू, 21 से इन्दू बाई पटेल, 22 से रूपेन्द्र सिन्हा, 23 से मिनाक्षी आसकरण धुर्वे, 24 से अंजनी सुशील चंद्रवंशी और क्षेत्र क्रमांक 25 से मिथला मिथलेश बंजारे को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सहसपुर लोहारा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. विवेक गोहिया ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्र का सारणीकरण के बाद निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच का निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। रिटर्निग अधिकारी सहसपुर लोहारा ने बताया कि जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र क्रमांक 01 से सरस्वती साहू, 02 से गणेश नेताम, 03 से शंभू पटेल, 04 से अशोक पटेल, 05 से सरस्वती रामचरण साहू, 06 से योगेश कुमार साहू, 07 से फुलेशर बाई साहु, 08 से आशा नेताम, 09 से लीला धनुक वर्मा, 10 से प्रमिला झारिया पिता भीखम झारिया, 11 से रूबी वैष्णव, 12 से लक्ष्मी सोतन (बैतल) साहू, 13 से शेषनारायण, 14 से जीवन उत्तरा नेताम, 15 से भाई दिनेश विश्वकर्मा, 16 से दुर्गा सिंह (निर्विरोध), 17 से सुदर्शन कुम्भकार, 18 से लक्ष्मी मनोज कौशिक, 19 से राजेश कौशिक, 20 से प्रतिमा साहू, 21 से रूखमणी खोमलाल कौशिक, 22 से राहुल साहू, 23 से द्रौपती मालिक राम पटेल, 24 से रूखमणी फुलदास पाटिल और क्षेत्र क्रमांक 25 से कुलदीप सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!