कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सिल्हाटी ग्राम पंचायत में अर्जुन साहू निर्वाचित,378 मतों से जीत..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जनपद पंचायत स लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्हाटी में 6 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें अर्जुन साहू को 761 मत, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ देवांगन को 383 मत, पूर्व सरपंच राधा ठाकुर को 189 मत, जगबंधु जायसवाल को महज 39मत , पूर्व जनपद पंचायत स लोहारा उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बांगली को मात्र 35 मत, 15 वर्ष पूर्व सरपंच रहे कलिंदर सिंह ठाकुर को सबसे कम 33मत से संतुष्ट होना पड़ा,इस तरह श्री अर्जुन साहू जी ने प्रचंड बहुमत से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोमनाथ देवांगन को 378 मतों से पराजित कर सरपंच पद अपने नाम किया श्री अर्जुन साहू के निर्वाचित घोषित होते ही सिल्हाटी ग्राम वासियों ने श्री साहू जी का जोशीला स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद कर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया,,

साथ ही सिल्हाटी ग्राम पंचायत में 18 वार्ड है जिसमें से 16वार्ड में नये चेहरे चुनकर आए हैं वहीं मात्र दो वार्डों में पुराने चेहरा दुबारा निर्वाचित हुए हैं,,

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!