डॉ. आनंद मिश्रा की ऐतिहासिक जीत: जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 18 में परचम लहराया..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा: जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 18 से डॉ. आनंद मिश्रा ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी तिलक साहू, यशवंत सिंह राजपूत और कुलदीप पटेल को हराकर ऐतिहासिक विजय हासिल की।
भाजपा संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. मिश्रा की पहली चुनावी सफलता
ग्राम परसवाड़ा पालीगढ़ के निवासी डॉ. आनंद मिश्रा ने भाजपा संगठन में लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है। यह उनका पहला चुनाव था, जिसमें उन्हें भारी जनसमर्थन और जिलेवासियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
जनसेवा को समर्पित रहेंगे डॉ. आनंद मिश्रा
विजय के बाद डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि वह जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 के नागरिकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता की सेवा और विकास के संकल्प को मजबूत करने का अवसर है।
जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है। मैं अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।” – डॉ. आनंद मिश्रा