कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पालिका पंडरिया और नगर पंचायत पांडातराई में नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों के शपथ ग्रहण में शामिल हुईं पंडरिया विधायक भावना बोहरा.. ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार में पंडरिया और पांडातराई नगर के विकास को मिलेगी तिगुनी रफ़्तार : भावना बोहरा हमर संकल्प पत्र एवं अटल संकल्प पत्र में किये संकल्प, पंडरिया एवं पांडातराई नगर के विकास हेतु हमारे आगामी 5 वर्षों का मिशन और विजन है : भावना बोहरा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

शनिवार को नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में नवनिर्वाचित भाजपा के अध्यक्षों एवं विजयी पार्षदों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए शपथ ग्रहण की। समारोह में पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी शामिल हुईं। नगरीय निकाय चुनाव में पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई व इंदौरी में भाजपा के अध्यक्षों पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगाई है। नगर पालिका पंडरिया में भाजपा की अध्यक्ष मंजुला देवी कुर्रे व पार्षदों एवं नगर पंचायत पांडातराई में भाजपा की अध्यक्ष सरिता रामकुमार सोनी व पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। समारोह में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष  राजेन्द्र चंद्रवंशी जी एवं नगर पालिका पंडरिया चुनाव प्रभारी  गौरी शंकर श्रीवास भी उपस्थित रहे जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदगणों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई के नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में हम सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट और एकमत होकर आगे बढ़ना होगा तभी हम अपने वार्ड, नगर व क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ा सकते हैं। जब विषय जनहित से जुड़ें हों और जनता की भलाई एवं क्षेत्र के विकास की हो तो हम सभी को एकमत होकर उन कार्यों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा, तभी हमारा नगर और पंडरिया विधानसभा समृद्ध व विकसित बनेगा। विगत 14 महीनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसी उद्देश्य व लक्ष्य के साथ माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में मोदी जी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि डबल इंजन भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को ट्रिपल इंजन की रफ़्तार से हमारे नगर व शहर तक पहुंचाएं। मैं नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सभी पार्षदों से यह कहना चाहती हूँ कि हम सभी मिलकर अपने वार्ड, क्षेत्र व शहर का विकास सुनुश्चित करेंगे। जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करना एवं अधोसंरचना विकास और निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करना के लिए संयुक्त साझेदारी हमें निभानी होगी।

भावना बोहरा ने आने आगे कहा कि चुनाव के पूर्व “हमर संकल्प पत्र” में पंडरिया नगर पालिका तथा नगर पंचायत पांडातराई में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग और क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, महिलाओं को रोजगार, व्यापारियों को सुविधा व सुरक्षा, शिक्षा, स्ट्रीट वेंडर्स, सड़क,बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं और प्रमुख घोषणाओं को उल्लेखित किया गया हैl मोदी जी की गारंटी में किये अपने संकल्पों को जिस दृढ़ता से हम पूरा कर रहें हैं निश्चित ही “अटल संकल्प पत्र” एवं “हमर संकल्प पत्र” में किये अपने वादों को हम पूरा करेंगे। हमारा प्रमुख उद्देश्य केवल योजनाओं का निर्माण नहीं, बल्कि उन योजनाओं को साकार रूप में लागू कर, नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना और क्षेत्र में अधोसंरचना व विकास कार्यों को गति देना है। 

डबल इंजन भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के राह पर अग्रसर किया है, हमारे यह संकल्प भी ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ जनसहयोग व समर्थन से तिगुनी रफ्तार से नगर के विकास एवं जनसविधाओं के विस्तार को पूरा करने के लिए हमने आगामी पांच वर्षों के लिए अपना विजन और मिशन तय किया है। हमर संकल्प पत्र में हमने पंडरिया में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग जैसे सर्वसुविधा युक्त बस स्टैंड निर्माण, नगर के मुख्य मार्ग हरिनाला से लोरमी रोड को आदर्श रोड बनाएंगे। महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से महिला चौपटी एवं महिला व्यावसायिक कॉमप्लेक्स और अंबिकापुर की तर्ज पर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख स्थानों एवं चौक-चौराहों में सीसी टीवी कैमरा, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ठेला व गुमटी लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 30,000 रुपए की आर्थिक सहयता जैसे अपने वादों को हम आप सभी क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूरा करेंगे।

उसी प्रकार पांडातराई नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए पांडातराई को उप तहसील बनाने का हमने संकल्प किया है। इसके साथ ही पंडरिया में की गई प्रमुख घोषणाओं के साथ ही पांडातराई में महाविद्यालय जाने वाली सड़क को पक्की सड़क, नया बस स्टैंड निर्माण, वार्डवासियों के लिए पृथक सोसायटी, सर्व समाज हेतु मांगलिक भवन, स्वच्छ पेयजल के लिए पाइप लाइन का विस्तार, सुव्यवस्थित चौपाटी एवं किड्स प्ले एरिया, चारभाठा-पुद्की होते हुए दशरंगपुर (धर्सा रोड) तक सड़क का निर्माण, नयापारा में अवैध कब्ज़ा को हटाकर गार्डन निर्माण करना और भी विभिन्न घोषणाएं पांडातराई के विकास, अधोसंरचना निर्माण और जनहित के लिए हमने की है और इन सभी कार्यों को पूरा करते हुए हम विकसित पंडरिया-विकसित छत्तीसगढ़ के अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठजन, क्षेत्र के प्रबुद्धजन, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!