कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शपथ लेने नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी से ऑटो से पहुंचे कार्यक्रम स्थल.. पद व गोपनीयता शपथ के साथ शहर विकास का संकल्प-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा-शपथ ग्रहण से पूर्व नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सपरिवार ऑटो में बैठकर कवर्धा शहर के देवी मंदिरों में दर्शन किये। पंचमुखी बुढ़ामहादेव के साथ-साथ हनुमान जी दादा का दर्शन कर अपने कुशल कार्यकाल के लिए आर्शीवाद मांगा। सरदार पटेल मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सुबह 10 बजे नपाध्यक्ष सपरिवार सहित पहुंचे।

नपाध्यक्ष सपरिवार ऑटो से पहुंचे कार्यक्रम स्थल

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण सरदार पटेल मैदान कवर्धा में आयोजित किया गया था। आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व सम्मानीय जनों का स्वागत गेट में पूजा व पुष्प्प गुच्छ भेंटकर किया गया। कार्यक्रम के तय समय में नगर पालिका अध्यक्ष सपरिवार ऑटो से पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष को ऑटो से उतरते देख वहां उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने ताली बजाकर फूल माला से स्वागत किया।

विकसित कवर्धा बनाने का संकल्प

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी कवर्धा के छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद से नगर पालिका परिषद कवर्धा में 6वें अध्यक्ष के रूप में शपथ लिया। नपाध्यक्ष के साथ 27 पार्षदों से बारी-बारी से शपथ लेकर विकसित कवर्धा बनाने का संकल्प लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विश्ेष रूप से आमंत्रित श्री राजीव लोचन जी महराज विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ

नगर पालिका परिषद कवर्धा का शपथ ग्रहण यादगार बन गया। शपथ ग्रहण का आयोजन अनोखे अंदाज में हुआ। मंदिरों की पुजारी की वैदिक मंत्रोच्चारण व समाज प्रमुखों की जयघोष ने कार्यक्रम की शोभा में चांद चांद लगा दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनांद व भारतमाता की जयघोष व जय श्री राम के नारे से गूंजने लगा।

देश भक्ति व भजन कार्यक्रम से सराबोर हुआ मंच

शपथ ग्रहण समारोह में छन्नू निर्मलकर और उनके साथियों द्वारा भजन और देशभक्ति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। देश भक्ति व भजन कार्यक्रम से पूरा मंच सराबोर रहा। यह प्रस्तुति समारोह की एक महत्वपूर्ण आकर्षण रही, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने समारोह के रंग को और भी निखार दिया और वहां उपस्थित सभी लोग भावुक और गर्व महसूस करने लगे। इस भव्य और आध्यात्मिक वातावरण में शपथ ग्रहण समारोह ने शहरवासियों को एक नई दिशा और प्रेरणा दी, जिससे कवर्धा के विकास की ओर बढ़ने का संकल्प और मजबूत हुआ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!