विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं दीं

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव जी और सभी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जब हम सभी जनप्रतिनिधि जनसेवा के कार्यों के लिए अपनी जिम्मेदारियां स्वीकार कर रहे हैं।
उन्होंने महापौर और पार्षदों से आग्रह किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास नीति और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु डीईओ साई जी के लोकहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी पूरी भूमिका निभाएं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्थानीय निकायों का यह कर्तव्य है कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करें और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करें।
उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित करते हुए समाज के हर वर्ग के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।