कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
कवर्धा, सहसपुर लोहारा में जनपद पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया शुरू, दुर्गा सिंह विजय बने सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत अध्यक्ष..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस पद पर चुनाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि यह अनुसूचित जनजाति वर्ग महिला के लिए आरक्षित था। ऐसे में दावेदारों की लंबी कतारें लगी हुई थीं, जिनमें से हर एक उम्मीदवार अपनी जीत की उम्मीद लगाए हुए था।
लेकिन पार्टी के निर्देशों के सामने सभी दावेदारों को अपने-अपने रुख को बदलना पड़ा। इस प्रक्रिया में दुर्गा सिंह विजय ने कुल 17 मत प्राप्त कर चुनाव में जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जीवन बाई नेताम को 8 मत मिले। इस जीत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि पार्टी संगठन के निर्देशों का पालन चुनावी प्रक्रिया में कितना महत्वपूर्ण होता है।