कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा ले सर्व समाज : गीता घासी साहू

भक्त गुहा निषाद जयंती जोशी लमती मे मनाई गई

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

राजनांदगांव। ग्राम जोशीलमती (परिक्षेत्र चिरचारी कला) में क्षेत्रीय निषाद केंवट समाज भवन में गुहा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। सर्वप्रथम भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढियो को उनके गौरव गाथा बताएं, ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके, सामाजिक समरसता बढाने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, एकता भाईचारे, सद्भावना के साथ-साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर श्रीमती भुनेश्वरी साहू जनपद सदस्य ,घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, मनोज निषाद सरपंच पठानढोड़गी, रामकुमार साहू समाज सेवी ,रामायण साहू समाज सेवी ,तानेश्वर साहू ग्राम पटेल ,चंद्रिका वर्मा पूर्व सरपंच, मुलेश्वरी श्याम सरपंच ग्राम पंचायत जोशीलमती, श्रीमती दुलेश्वरी सिन्हा पंच, बेदु बाई जगनेकर पंच ,रेवती बाई साहू पंच ,रुखमणी चंद्रवंशी, रामबती साहू पंच, बालमुकुंद कुंजाम सरपंच गर्रापार, राधेलाल राजपूत ग्रामीण अध्यक्ष, मनोज कुमार अध्यक्ष, जयंत राम निषाद उपाध्यक्ष ,दयालु राम निषाद उपाध्यक्ष, मुकेश राम निषाद सचिव ,महेंद्र निषाद कोषाध्यक्ष, केशव राम निषाद संरक्षक पूर्व अध्यक्ष , कनश राम निषाद संरक्षक पूर्व सचिव, मोहित राम भक्क्ता पूर्व अध्यक्ष, भगत राम निषाद सह सचिव ,झडी राम निषाद, बीसे लाल निषाद, बलेश्वर राम निषाद ,श्रीमती ग्यारसी बाई निषाद, सुरेखा बाई एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!