कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा जंक्शन ग्रुप का सेवा संकल्पः रामनवमी, महावीर जयंती और बैसाखी पर भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर.. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, मुफ्त जांच और रक्तदान शिविर से शहरवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – कवर्धा जंक्शन ग्रुप के सौजन्य से 6 अप्रैल रविवार को शंकरा निलयम बिल्डिंग विक्की वीडियो के पास दर्रीपारा कवर्धा में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रामनवमी, महावीर जयंती और बैसाखी के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रायपुर और अन्य शहरों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श और इलाज देंगे।

हर बीमारी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर, जनता को मिलेगा समग्र स्वास्थ्य लाभ

यह शिविर किसी एक बीमारी के लिए नहीं, बल्कि हड्डी रोग, सर्जरी, स्त्री रोग, कैंसर, लिवर और गैस्ट्रो रोग, डायबिटीज, थायराइड, मोटापा, दंत रोग और नेत्र रोग जैसी कई बीमारियों के लिए एक बहुआयामी चिकित्सा समाधान प्रदान करेगा। शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरो मे नील सिंह पसीजा हड्डी रोग विशेषज्ञ, सनी सिंह पसीजा सर्जन, इसप्रीत कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ, सुप्रिया गुप्ता कैंसर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनीष लूनिया गैस्ट्रो एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, तरुण मिश्रा एमडी (मेडिसिन), सुपर स्पेशलिस्ट डायबिटीज, थायराइड, मोटापा, नवल बैंस दंत रोग विशेषज्ञ, साईं बाबा आई हॉस्पिटल, नया राजेंद्र नगर, रायपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल है।

निशुल्क ब्लड टेस्ट, पांच में से एक जांच मुफ्त

शिविर में रेडक्लिफ लैब्स द्वारा ब्लड टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें शुगर, यूरिया, क्रिएटिनिन, कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल में से कोई भी एक जांच पूरी तरह निशुल्क होगी। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा, जो नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते।

रक्तदान शिविरः एक यूनिट ब्लड, एक नई जिंदगी

योगी ब्लड बैंक सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। ब्लड डोनेशन से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा। आयोजकों ने युवाओं और स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की है। साथ ही जो लोग जोड़ों के दर्द, नसों की कमजोरी या अन्य हड्डी-मांसपेशी संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए विशेष फिजियोथेरेपी सेवाएं भी इस शिविर में दी जाएंगी।

जनता के लिए सुनहरा अवसर, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं खबर

कवर्धा जंक्शन ग्रुप का यह प्रयास शहर के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज के दौर में जहां महंगी स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं, ऐसे में यह निशुल्क शिविर जरूरतमंदों के लिए राहत भरी खबर है। आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि इस खबर को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें।

समाज सेवा का संदेशः एक दिन, अनगिनत लाभ

यह स्वास्थ्य शिविर सिर्फ एक चिकित्सा सुविधा नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक बड़ा संकल्प है। यह न सिर्फ मरीजों को राहत देगा, बल्कि रक्तदान, निःशुल्क जांच और जागरूकता के जरिए पूरे समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। 6 अप्रैल को अपने परिवार, मित्रों और जरूरतमंद लोगों के साथ इस शिविर में पहुंचे और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!