विहिप बजरंगदल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 12 अप्रैल को मनाया जाएगा भव्य हनुमान जन्मोत्सव

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बजरंगदल जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने बताया_विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कबीरधाम के तत्वधान में कवर्धा नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव कवर्धा खेड़ापति दादा मंदिर से भव्य रूप में विशेष मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्रीराम,हनुमान झांकी, छत्तीसगढ़ परिधान राउत नाचा,विशेष शस्त्रों के साथ बजरंग अखाड़ा डीजे धूमाल के साथ भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण करेगी l
साथ ही इस वर्ष एकता चौक में हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य महा आरती 11 युवा साथियों के माध्यम से विशेष हिंदुत्व परिधान धोती कुर्ते में शंखनाद भी नगर वासियों को देखने मिलेगा।।
शोभा यात्रा मार्ग_खेड़ापति मंदिर करपात्री चौक,सराफा लाइन,ऋषभदेव चौक, एकता चौक सिग्नल चौक से होते हुए पूर्व सीएम हाउस गुरु नानक गेट से मेन मार्केट लाइन रोड,पुन:ऋषभ देव चौक,से ठाकुर पारा,गुरु घासीदास गुरुद्वारा होते हुए पुनः खेड़ापति दादा मंदिर में समापन।।