कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के दिव्यांग एथलीटों ने राज्य स्तरीय स्पर्धा रायपुर में किया कमाल..21 स्वर्ण पदक जीतकर जिले को किया गौरवान्वित

Editor in Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

13 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा रायपुर में दिनांक 15 से16 जनवरी 2023 को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के 15 दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित 13वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है। स्पर्धा में कबीरधाम जिले का दबदबा रहा। वहीं, रायपुर के खिलाड़ियों द्वारा भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल कबीरधाम जिले को मिला। दूसरे स्थान पर महासमुंद और तीसरे स्थान रायपुर का टीम रहा। राज्य के लगभग सभी जिलों से आए पैरा एथलिट खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।

कबीरधाम जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने वाकई कमाल कर दिया। फोर्स एकेडमी कबीरधाम के दिव्यांग एथलीटों ने दिखाया दम 21 गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित कर दिया

21स्वर्ण पदक पदक सहित कुल 26पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिला प्रथम स्थान रहा और टीम चैंपियनशिप प्राप्त किया।

छोटी मेहरा 2 स्वर्ण पदक (गोला फेंक ,चक्र फेंक)

संगीता मसीह 3 स्वर्ण पदक (गोला फेंक, चक्र फेंक लंबी, कूद)

शिवकिंकर नेताम 3 स्वर्ण पदक (गोला फेंक, भाला फेंक, चक्र फेंक)

सुखनंदन निषाद 3 स्वर्ण पदक (लंबी कूद, ऊंची कूद, 100मीटर दौड़)

अनिल कुमार 2 स्वर्ण पदक (भाला फेंक ,गोला फेंक)

देवसिह अहिरे 2 रजत पदक (गोला फेंक ,भाला फेंक)

कविता बंजारे 3 स्वर्ण पदक (लंबी कूद, 100 मीटर ,200 मीटर दौड़)

अजय कुमार 1 स्वर्ण पदक (भाला फेंक )

हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी 3 पदक (2 स्वर्ण गोला फेंक 100मीटर,1 काष्य पदक लंबी कूद )

केशव टंडन 2 स्वर्ण पदक (गोला फेंक ,भाला फेंक)

थानुराम 1 स्वर्ण पदक (चक्र फेंक)

राजू सोनवानी 1 काष्य पदक (गोला फेंक)

कबीरधाम टीम के साथ

टीम कोच प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी एवं टीम मैनेजर सरजू कोसले शामिल हुए थे। जिनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के कुशल दिशा निर्देश पर कल्पत्री स्टेडियम में पूर्व कई वर्षों से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं/भर्ती प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्वयं पुलिस कप्तान एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के द्वारा समय-समय पर अपनी उपस्थिति देकर युवक-युवतियों तथा खिलाड़ी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता है। इसी के फलस्वरूप उक्त खिलाड़ी गणों के द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया गया है।

छोटी मेहरा का रहा दबदबा

कबीरधाम जिले के छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा का दबदबा देखने को मिला। सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग के खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोलाफेंक एवं तवा फेंक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया इन्होंने रास्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतिस्पर्धा जीते हैं। इनके नाम चक्र फेक प्रतिस्पर्धा बैंगलोर में राष्ट्रीय रिकार्ड भी है।

इन खिलाड़ियों के द्वारा 27 से 29 जनवरी को गांधीनगर (गुजरात) में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के प्रतिभागी तथा 23से 25 फरवरी को पुणे (महाराष्ट्र) में सीनियर वर्ग के चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन सभी विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का कवर्धा आने पर

कबीरधाम पुलिस द्वारा आयोजित यातायात सप्ताह कार्यक्रम 17 जनवरी 2023 को शहर के गांधी मैदान में समापन समारोह के दौरान श्रीमती ममता चंद्राकर माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र पंडरिया, श्री ऋषि कुमार शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष जिला कबीरधाम, श्री जन्मेजय महोबे जिलाधीश कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, श्री चूड़ामणि सिंह वन मंडल अधिकारी कबीरधाम, श्री कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कबीरधाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, द्वारा सभी खिलाड़ियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!