लायन पदाधिकारियों ने पहलगाम आतंकी वारदात की कड़ी भर्त्सना की व दिवंगत सैलानियों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। पहलगाम कश्मीर में दुर्दांत आतंकवादियों के कायराना हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों को लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों सदस्यों ने अश्रुपूरित श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल के निवास में श्रद्धांजलि बैठक आयोजित की गई थी।
प्रेमचंद ने इसे बहुत ही दुःखद घटना करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने मासूम लोगों की जान लेकर भारतीय समाज की एकता तोड़ने की कोशिश की है, पर वे कभी भी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। नीरज मंजीत छाबड़ा ने कश्मीर में घटी पूर्ववर्ती आतंकी वारदातों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस बार केन्द्र सरकार ने आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के खिलाफ बहुत ही कड़े कदम उठाए हैं।
गुरदीप सिंह अरोरा ने सिख गुरुओं की शहादत को स्मरण करते हुए कहा कि अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई शुरू हुई है, जिसमें निश्चय ही हमारी जीत होगी। धनसुख पटेल ने वारदात की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि इस समय पूरा देश गुस्से में है और कड़ा प्रतिकार चाहता है। एमएल बांठिया ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को व्यथित और क्रोधित किया है तथा हम सब यही चाहते हैं कि आतंकियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए। बीपी शर्मा ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और सभी चाहते हैं कि जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
सुशीला श्रीश्रीमाल, महेन्दर छाबड़ा, रामेश्वर गुप्ता, हरीश गांधी, डॉ. संगीता चौहान, आनंदप्रकाश दानी, रेखराज मूंदड़ा, अजय गुप्ता, शेरसिंह पाली ने भी वारदात की सख्त निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।