कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सामुदायिक पुलिसिंग : कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम तितरी को हराकर सरईसेत ने मारी बाजी  ,पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार, शील्ड मोमेंटो देकर किया सम्मानित 

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने निःशुल्क ओपन कोंचिग सेंटर का किया शुभारंभ 

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार अन्तर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम तितरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस विभाग और ग्रामवासी के सहयोग से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ग्राम तितरी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। *ग्रामवासी एवं आयोजन समिति द्वारा* विजेता टीमों को प्रथम द्वितीय तृतीय नाम हेतु राशि प्रदाय किया गया कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम सरईसेत थाना पंडरिया को 15000, दूसरा स्थान ग्राम तितरी थाना रेगाखार 7500 और तीसरा स्थान ग्राम बरेंडा थाना रेगाखार को 3000 नगद, शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया। *कबीरधाम पुलिस द्वारा शील्ड मोमेंटो, हेलमेट एवं आर्थिक रूप से सहयोग किया गया।

उन्होंने मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाड़ी को यातायत जागरुकता के लिए हेलमेट प्रदान किया*। सूदूर नक्सल प्रभावित ग्राम तितरी के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर में पुलिस अधीक्षक के आने से खुशी का महौल था। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह को अपने बीच पाकर खुश हुए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय-समय पर कराया जा रहा है। जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना। ताकि पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंनें धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया।

पुलिस अधीक्षक ने निःशुल्क ओपन कोंचिग सेंटर समनापुर में शुभारंभ किया गया 

कबीरधाम पुलिस द्वारा अति नक्सल प्रभावित गांवों के शिक्षा से वंचित युवाओं को जोड़कर मिशाल पेश की है। सामुदायिक पुलिसिंग एवं जन विश्वास योजना को मूर्त रूप देते हुए क्षेत्र के कई बच्चे पाचवीं, दसवीं पास करने के बाद पांच-छह साल तक पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के लिए निः कोचिंग की व्यवस्था कबीरधाम पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने गुरूवार को झलमला थाना अंतर्गत ग्राम समानापुर में निःशुल्क ओपन कोंचिग सेंटर का शुभारंभ किया। इस सेंटर के शुभारंभ होने से लगभग 40 छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा।

शिक्षा विकास के मुख्य मार्ग है-एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह 

पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर निःशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है। उन्होने कहा कि शिक्षा विकास के मुख्य मार्ग है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित है। युवाओं को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए। हाई स्कूल उच्च माध्यमिक शाला समनापुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाई के संबंध में जानकारी बताएं तथा शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!