जनता के समक्ष जनता से संवाद त्वरित हो रहा समस्याओं का समाधान -: विधायक भावना बोहरा सुशासन तिहार: ग्राम पनेका में समाधान शिविर में विधायक भावना बोहरा ने सुनी जनता की बात, हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम पनेका में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने शिविर में पहुंचकर आम जनता से संवाद किया और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक भावना बोहरा ने शिविर में उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया गया। छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया गया, वहीं पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पोषित आहार का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ सही पात्रों तक पहुंचे और इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार जैसे आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।विधायक बोहरा की उपस्थिति ने लोगों में विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ाई।