स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप मैच के दौरान स्टैंड से फिसला बच्चा:वेस्टइंडीज-स्कॉटलैंड मैच के दौरान हुई घटना

होबार्ट के बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटा हुई। स्टैंड्स पर एक छोटा बच्चा अचानक से रेलिंग के आगे गिर पड़ा।

बच्चा एडवर्टाइजमेंट बोर्ड के पीछे रेलिंग पर खेल रहा था। तभी उसने आगे की ओर देखा और उसका संतुलन बिगड़ गया। वह सिर के बल नीचे गिर गया। वह को उसके पिता ने उठाया। बच्चे को कोई चोट नहीं आई।

14वें ओवर में हुई घटना
घटना पहले पारी में मैच के 14वें ओवर में हुई। स्कॉटलैंड उस समय 3 विकेट पर 107 रन बना चुका था। कैमरामैन का ध्यान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर कप्तान निकोलस पूर्ण पर था, लेकिन उसने अचानक से कैमरा बच्चे की और लिया और घटना को कैमरे में कैद कर लिया।

 

दूसरे दिन भी देखने को मिला बड़ा उलटफेर
मैच में दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच स्कॉटलैंड से हार गई। स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 161 रन का टारगेट दिया था और वेस्टइंडीज की टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। मैच में स्कॉटलैंड के ओपनर जार्ज मुन्से ने अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में 124.52 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लिएस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ और ब्रैड व्हील।

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, इविंन लुईस,​​​​​ ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स,​​​​​​ निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!