संरक्षित क्षेत्र में लायंस क्लब ने लगाया 117 पौधों का पौधरोपण, कलेक्टर व डीएफओ को जताया आभार

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब कवर्धा ने 12 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम मगरदा स्थित लायंस पार्क, ग्राम रजपुरा के ऑक्सी जोन तथा ग्राम चंदैनी में कुल 117 पौधे और 25 गेंदा पौधे रोपे। इस कार्यक्रम का संचालन लायन आनंदप्रकाश दानी और लायन मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में किया गया। लायंस पार्क में अमरूद, जामुन, आंवला, गुलमोहर, सीताफल सहित 36 पौधे और 25 गेंदा पौधे, ग्राम रजपुरा में काजू, इमली व गुलमोहर के 15 पौधे तथा ग्राम चंदैनी में खम्हार, कटहल व काजू के 72 पौधे लगाए गए।
ज्ञात हो कि 2017 में लायंस क्लब ने जिला प्रशासन व वन मंडल के सहयोग से रजपुरा में ऑक्सी जोन विकसित कर 6500 बेल के पौधे लगाए थे, जिसे बार्बेड वायर से घेरकर संरक्षित किया गया था। वर्षों बाद घेरा टूटने से पौधे असुरक्षित हो गए थे। भोरमदेव पदयात्रा बैठक में लायंस क्लब ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से इसे पुनः संरक्षित करने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने वन विभाग को निर्देश देकर चारों ओर जाली लगवाई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे। क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर व डीएफओ निखिल अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।