लायन अध्यक्ष ने चंदैनी के स्कूल में ध्वजारोहण किया, विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने 15 अगस्त को सुबह ग्राम चंदैनी के प्राइमरी-मिडिल स्कूल में ध्वजारोहण किया। ज्ञात हो कि चंदैनी को आदिवासी बहुल इलाकों में गिना जाता है और क्लब ने इस ग्रामीण इलाकों के तीन अन्य स्कूलों सहित इस स्कूल को भी गोद में लिया हुआ है। समय समय पर क्लब द्वारा इस स्कूल के विद्यार्थियों को पठन सामग्री, फल, मिठाई आदि प्रदान की जाती है। देखा गया है कि गोद में लिए जाने के बाद इन स्कूलों के विद्यार्थियों में स्वच्छता और अनुशासन के प्रति उल्लेखनीय सुधार हुआ है। क्लब के पदाधिकारियों ने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि के साथ कई पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच निरूपा मंडावी, सरपंच प्रतिनिधि नरोत्तम मंडावी, क्षेत्र के सेवा निवृत्त सेना हवलदार हनुमान प्रसाद चंद्रवंशी सहित लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, हरीश गाँधी, रेखराज मूंदड़ा, बीआर चंद्रवंशी व शाला परिवार के सदस्य उपस्थित थे।