कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस पर 35 विभागों के 53 अधिकारी-कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा, कवर्धा

राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचार के विभिन्न माध्यमों से समयबद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी सम्मानित

कवर्धा, 26 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित 74वीं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत 35 अलग-अलग विभागों के 53 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर की स्वच्छता एवं विशेष योगदान के लिए जिला नाजिर श्री सुरेश देवांगन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य शासन की लोकहित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचार के विभिन्न माध्यमों से समयबद्ध व्यापक प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डडसेना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायत से श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती दीपा चंद्रवंशी, निर्वाचन कार्यालय से श्री लक्ष्मीकुमार नेताम, स्वास्थय विभाग को चिकित्सीय सेवाओं में उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में बेहतर कार्य, मातृत्व स्वास्थ्य के लिए लक्ष्य पुरूस्कार, बच्चों के स्वास्थ्य मुस्कार पुरस्कार एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार के लिए प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पार्वती कश्यप, मोहन साहू, आयुर्वेद विभाग से विद्या सिंह धु्रव, राहुल पंत जल संसाधन विभाग, महेश कुमार साहू सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, टोमन लाल कुंजाम पीएचई, हाफिजुद्दीन कुरैशी शिक्षा विभाग, सचिन साहू, मछली पालन, दिनेश कुमार खरे, दिनेश कुमार सेन कृषि विभाग, प्रदीप कुमार ठाकुर एसडीएम कार्यालय पंडरिया, सुनील कुमार सोनपीपरे तहसीलदार पंडरिया, पुष्पराज कुर्रे, प्रेम सिंह कोर्राम राजस्व विभाग, सत्यानरायाण राठौर, रामसागर साहू, सामली बैगा, चंपा नेताम, पुष्पा टांडिया, बिरन पटेल महिला बाल विकास विभाग, रितुराज ताम्रकार जिला व्यापार एवं उद्याग, कैलाश चंद्रवंशी पंजीयक वाणिज्यकर, चेतराम चंदा, गौरव महोबिया श्रम विभाग, लेखुराम चंद्रवंशी सहकारिता, दीपेश चंद्राकर जन पंचायत पंडरिया, ओमकार चंद्रवंशी जनपद पंचायत कवर्धा, सुमन मोहिले जनपद पंचायत लोहारा को सम्मानित किया गया। प्रतिमा राजपुत, सोएब खान वन विभाग, नगर पालिका कवर्धा से विरेन्द्र नवघरे, चंद्रिका सिंह ठाकुर, हुल्लास सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह ठाकुर, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन से आरडी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्री प्रकाश यादव को सम्मानित किया गया।

गन्ना में रिकवरी दर में वृद्धि के लिए जिले के दोनो शक्कर कारखाना सम्मानित

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिले में संचालित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना प्रबंधन को गन्ना का रिकवरी दर 13.12 प्रतिशत और भोरमदेव शक्कर कारखाना प्रबंधन को गन्ना से शक्कर रिकवरी दर 11.83 प्रतिशत प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिले के सात पुलिस अधिकारी और आरक्षक सम्मानित

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिले के सात पुलिस अधिकारी और आरक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समानित किया। पिपरिया थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र राजपुत, दामापुर चौकी प्रभारी श्री रघुवंश पाटिल, पंडरिया थाना प्रभारी श्री उमाशंकर राठौर, थाना प्रभारी कवर्धा श्री एम.बी. पटेल, आरक्षक श्री घनाराम सिन्हा, निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार मंडावी, आरक्षक चंद्रकुमार साहू को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!