खुज्जी विधायक छन्नी साहू हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का दूसरे दीन भी ग्रामीण क्षेत्रो मे एतिहासिक स्वागत

छुरिया से अकिल मेमन की रिर्पोट
छुरिया
प्रदेश काग्रेंस के निर्देश मे यात्रा प्रभारी विपीन गोस्वामी के मार्गदर्शन व ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन केअहवान पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का दूसरे दीन खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ,पेन्ड्रीडीह. भर्रीटोला तेलीबांधा से सड़क बंजारी तक यात्रा किया जा रहा है खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू के इस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का ग्रामीण क्षेत्र मे जमकर स्वागत हो रहा है।यात्रा मे विधायक प्रतिनिधि चन्दू साहू द्वारा सारे व्यवस्था का मोर्चा सम्हाला गया है । ,यात्रा मे शामिल महीला काग्रेंस जिला अध्यक्ष रामछंत्री चन्द्रवशी ,जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ,जनपद जि .आ .काग्रेंस अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी ,नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा .महीला ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रीका वर्मा ,पि.आ. सदस्य मनोज सिन्हा,विजय साहू ब्लाक महामंत्री, एल्डमेन शकील कुरैशी, पि, व. अध्यक्ष कमलेश यादव, सरपंच घोरतलाब लीला बाई कोठरी,मिलाप चन्द्रवंशी ,,भारी सख्या मे किसान व कार्यकर्ता इस यात्रा मे शामिल है ।
विवादित नेता यात्रा के बीच पहुंचकर झूठा श्रेय लेने मे लगे हुए है?
खबर है खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे आज दूसरे दीन के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा मे जहाँ विधायक सहित निष्ठावान कार्यकर्ता सुबह से उठकर पसीना बहाकर यात्रा को सफल बनाने मे लगे हुए है वहीं कुछ नेता जिनपर आरोप है वे लगातार चार वर्षों से सिर्फ हर राजनीतिक आयोजन मे फोटो खिचवाकर अपना राजनीतिक दूकान दारी चला रहे है ।बताया जाता है ऐसे तथाकथित नेता यात्रा मे भी दीन रात पसीना बहाने वाले हाथ से हाथ जोड़ो यात्रीयो के बीच मे अचानक पहुंच कर फोटो खीचकर मिडिया मे वाइरल करवाकर झूठा श्रेय लेने से बाज नहीं आ रहे है ।वरिष्ठ काग्रेसीयो का मत है ।पार्टी के सीर्ष नेताओं को ऐसे नेताओ को समझना होगा जो लगातार पार्टी को नूकसान पहुंचा रहे है व बड़े नेताओं को गुमराह कर विपक्ष को फायदा पहुंचाने के कार्य मे लगे हुए है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा