धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज में धर्म की भावना जागृत होती हैं-भाटिया ,तुमड़ीलेवा श्री रामायण प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया-खुज्जी विधानसभा के ग्राम तुमड़ीलेवा में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा श्री रामायण प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता भारती देवांगन सरपंच, विशेष अथिति कीर्तन मानिकपुरी,दुष्यंतसाहू
कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने पूजा अर्चना कर श्री रामायण जी की आरती में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन।भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहा, धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज में धर्म की भावना जागृत होती है,श्री रामायण प्रतियोगिता के माध्यम से अलग अलग मंडलियां सरल और सुगम तरीके से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवनी का बखान करते हैं,जिसे आप हम सभी को अपने जीवन में उतार कर धर्म पूर्वक न्याय पूर्वक आचरण करते हुए,अपने खुद के अंदर समाज के अंदर सतयुग को यथार्थ करते हुए,कलयुग में राम राज्य की स्थापना करने की कोशिश करनी चाहिए,हमे अपने पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ धर्म और संस्कार की शिक्षा देना महत्वपूर्ण है जिसकी प्राप्ति धार्मिक आयोजन के माध्यम से मिलती है, मैं सभी से गुजारिश करता हूं, कि आप सभी के धर्म सभा से कुछ ना कुछ ऐसा सिख के जाए जिससे आपका आपके परिवार का समाज का भला हो सके,आप सभी ने बहुत की अच्छा धर्म सभा का आयोजन किया,जिसके लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासी बधाई के पात्र है,आप सभी ने अपने गांव के पावन मानस मंच पर एवं ग्राम में मुझे स्थान दिया आशीर्वाद दिया उसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।बोलो लखन सिया राम चंद्र की जय।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांता साहू मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा छुरिया,टीकम साहू भाजपा नेता छुरिया,रेणुका साहू,हेमलता साहू,कल्याण सिंह,भुनेश्वर पटेल,संतोष वामन,अभिषेक कुमार, सोभीत,महेंद्र कुमार,गणेश्वर,युगल कुमार,मनोज कुमार,प्रदीप साहू,थांसिंग साहू,विमल दास,रोहित घुमरिया धाम मानस परिवार के सदस्य एवं तुमड़ीलेवा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे*