नेशनल हाईवे में की भाजपाईयो ने चक्काजाम, ग्रामीणों की उमड़ी जनसैलाब

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया: खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम जोब से सड़कचिरचारी जर्जर मार्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया व क्षेत्र के ग्रामीणों ने 08 किलोमीटर पदयात्रा कर सभा पश्चात नेशनल हाइवे सड़कचिरचारी में की चक्काजाम। इस पदयात्रा के लिए ग्राम जैतगुंडरा के बुढ़ादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा की संचलन हुई, यात्रा में जैतगुंडरा, खोभा, भर्रीटोला, सहित क्षेत्र के 12 ग्रामों के जनप्रतिनिधि व मुखिया गणो व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठगण तथा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वस्फूर्त यात्रा में शामिल रहें। उक्त पदयात्रा व चक्काजाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी सहित क्षेत्र की ग्रामीणों ने नवीन सड़क निर्माण व क्षेत्र की अनेक समस्याओं को लेकर नेशनल हाइवे में चक्काजाम किये, चक्काजाम स्थल में आक्रोशित ग्रामीणों ने भूपेश बघेल मुर्दाबाद, छन्नी साहू मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गयें, वहीं चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग भी की, परन्तु भीड़ के सामने पुलिस प्रशासन की कोशिश नाकाम रहीं। अंततः बेरिकेट को धकेल कर चक्काजाम स्थल पर पहुंचने में कामयाब रहें। चक्काजाम स्थल में नेताओ व ग्रामीणों के नहीं हटने के चलते अधिकारियों के पसीने छूट गये, अंततः चक्काजाम स्थल पर मौजूद सुनील नायक एसडीएम. डोंगरगांव, अनुरिमा टोप्पो तहसीलदार छुरिया व एस.डी.ओ. (च्ॅक्), के द्वारा ढाई महीने में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिखित आश्वासन के बाद ही भाजपाईयों व ग्रामीणों ने चक्काजाम स्थल से हटें, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं एकत्रित ग्रामीणों ने ढाई महीने में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर पुनः नेशनल हाईवे में चक्काजाम करने की बात कहीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश पटेल अध्यक्ष जिला भाजपा, सचिन सिंह बघेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक, भरत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, रविन्द्र वैष्णव जिला महामंत्री, एम.डी. ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष अनु.ज.जाति. मोर्चा, चंद्रिका प्रसाद डड़सेना जिला उपाध्यक्ष, गीता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, ललिता चंद्रवंशी, कैलाश शर्मा, किरण वैष्णव, गोपाल साहू, जगजीत सिंह भाटिया, रोमी भाटिया, राधेश्याम शर्मा, शेखर भारद्वाज, भुनेश्वर साहू, संजय सिन्हा, खिलेश्वर साहू, अजय पटेल, मनीष जैन, रघुवीर वाधवा, रमेश सोनवानी, मनभावन उइके, अशोक मालेकर, मयाराम साहू, भेष बाई साहू, बेला बाई साहू, हिरेन्द्र साहू, दयालदास साहू, दीनू साहू, धनेश्वर कोर्राम, परमानंद कुंजाम, देवदास साहू, पद्मभूषण साहू, कांतिलाल साहू, नैनसिंग पटेल, धन्ना यादव, लखन निर्मलकर, गोविन्द चंद्रवंशी, गनी कुंजाम, राजेश्वर धुर्वे, नवीन साहू, सुरेश उइके, मानिक चंद्रवंशी, अनंत तिवारी, नीरज यादव, रूपलाल उइके, गौतरिहा मंडावी, कीर्तन मंडावी, भूवन साहू, कामता साहू, मनोज साहू, धरमवीर चंद्रवंशी, प्रदीप निर्मलकर, सोनू कसेर, आबीद मेमन, प्रेम मंडावी, शंकर साहू, इठोबा चैहान, ईश्वर लाड़े, भूखन धनकर, राजकुमार मिश्रा, सालिक उइके, रूपलाल मंडावी, देवानंद साहरे, तीरथ विश्वकर्मा, नीरा मंडावी, शकुन गंधर्व, सीता वैष्णव, राधाबाई नेताम, मीरा नेताम, राही नेताम, सहित अंचल की हजारो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रहीं।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा, कवर्धा