कबीरधाम (कवर्धा)राजनांदगांव

हज्जूटोला शिवधाम मानस मंच के आयोजन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

खुज्जी विधानसभा हज्जूटोला ग्रामवासियों के द्वारा सरस्वर मानस गायन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता भईयाराम कुंजाम सरपंच, विशेष अथिति महेंद्र लाड़े भाजपा बूथ अध्यक्ष, पुनऊ राम,कार्यक्रम में पहुंचे भाटिया ने कहा,आप सभी ग्रामीण जनों ने अपनी अपनी ओर से सहयोग कर माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर बहुत ही अच्छा धर्म सभा का आयोजन किया है, सरस्वर मानस गायन सम्मेलन से जो स्तुति और बखान मंडलियां हमे बताती है,उसे आप हम सभी अपने जीवन में चरितार्थ करें,तभी इस धर्म सभा का महत्व है,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की जीवनी हमे सिखाती है, कि हम मानव जीवन में सदाचार परम धर्मार्थ का कार्य करकर अपने जीवन में एवं सम्पूर्ण मानव समाज में धर्म और सभ्यता के मूलक समाज की स्थापना करें,इस तरह के आयोजन से धर्मत्व की भावना जागृत होती है,एक ही स्थान पर सभी को सत्संग करने का अवसर प्राप्त होता है, और आत्मीय संबंध मजबूत होते है, ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए, आप सभी आशिर्वादक गणों को मेरा प्रणाम,नवजवान साथियों को जय श्री राम,स्नेहिल इस देश के भविष्य विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं,खूब मन लगाकर पढ़ाई करें,आपका परीक्षा नजदीक है,अच्छे प्राप्तांक प्राप्त कर अपने परिवार ग्राम समाज का नाम रोशन करे।आप सभी ने अपने ग्राम के पावन मानस मंच पर स्थान दिया इसके लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमल किशोर यादव महामंत्री पिछड़ा वर्ग ,भगवान साय हालमकोड़ो पूर्व सरपंच,देवनारायण चंद्रवंशी,झाड़ू राम गोटे,श्याम राम जनबंधु,दयालु राम,रूपलाल कोमरे, कवल सिंग नेटी, धरम पाल गोटे,अशोक,राजिम साय,रमन,सुल्ताना बाई,कचरी बाई,मालती बाई, अगमा बाई,ईश्वरी बाई शिव धाम मानस मंच के सदस्य एवं हज्जू टोला के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

Dr.Mirza

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!