जिला कार्यसमिति की बैठक पंडरिया में सम्पन्न हुई ,सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी भाजपा – “केदार गुप्ता जिला संगठन प्रभारी”
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार जिला भाजपा कार्य समिति की बैठक 7 फरवरी दिन- मंगलवार को जिला कार्य समिति की आवश्यक बैठक कनक पैलेस पंडरिया में आहूत किया गया है, उक्त बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में केदार गुप्ता (जिला संगठन प्रभारी भाजपा) अंजू राजपूत (जिला संगठन सहप्रभारी) अनिल कुमार सिंह (अध्यक्ष जिला भाजपा) लाभचंद बाफना (विधानसभा प्रभारी पंडरिया)राजेंद्र वैष्णव विधानसभा प्रभारी कवर्धा और रामकुमार भट्ट पूर्व अध्यक्ष भाजपा,विशेषर पटेल प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ, गोपाल साहू कोरबा जिला प्रभारी की गरिमामय उपस्थित में सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत फूलमाला से किया गया, सभी आपेक्षित कार्यकर्ताओ का पंजीयन किया गया उसके बाद पूजा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ किया गया.
सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी भाजपा – “केदार गुप्ता जिला संगठन प्रभारी”
ने कहा कि मां भारती के पुरा वैभव को पुनस्थापित करने, राष्ट्र को समृद्धि के चरम उत्कर्ष तक ले जाने के इस यज्ञ में भारतवर्ष की जनता भी अपने नायक के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
गुप्ता ने बताया कि स्वर्णिम उपलब्धियां : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी ने भरोसेमंद नेतृत्व, अन्त्योदय की अपनी विचारधारा, गरीब कल्याण के प्रति निष्ठा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के कारण ऐतिहासिक समर्थन प्राप्त किया है। बात चाहे देश में रिकॉर्ड समय में 220 करोड़ कोविड टीके लगाने, या 80 करोड़ से अधिक नागरिक तक लगातार निशुल्क चावल / गेहूं और चना आदि पहुचाने की, करोड़ों लोगों के लिए पक्के आवास बनाने या 6.20 करोड़ घरों तक नल से स्वच्छ जल पहुचाने की, 40 करोड़ से अधिक जन धन खाता खोलने और उसके माध्यम से 23 लाख करोड़ से अधिक रकम सीधे जनता के खाते में भेजने की, देश के हर गांव तक बिजली ले जाने की हो या सड़कों का जाल बिछाने की… मोदी की सरकार अपने मूलमंत्र के अनुरूप सबको साथ लेकर, सबका विकास करते हुए, सबके प्रयास से, सबका विश्वास पाने में सफल रही है।
अंजू राजपूत जिला संगठन सहप्रभारी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट कांग्रेस की भूपेश सरकार बैठी हुई हैं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विफलताओं और विश्वासघातों का काला अध्याय गढ़ रही है। अपने भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लगातार शर्मसार किया है। रोज सामने आते घोटाले, जांच एजेंसियों के छापे, लूट और घपले की मिलती रकम से देश भर में प्रदेश की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि मुख्यमंत्री की करीबी उपसचिव, आइएएस समेत उनके अत्यधिक करीबी लोग लम्बे समय से जनता की गाढ़ी कमाई लूटने के आरोप में जेल में हैं, और यह क्रम जारी है। कोयला में प्रति टन वसूली, आयरन पैलेट्स, सिमेंट, रेत आदि में उगाही किया जा रहा है। महादेव ऐप के माध्यम से अरबों की उगाही की जा रही है, इसके तार भी शासन के शीर्ष से जुड़े हुए हैं। नान मामले में जिस तरह की साजिशों का खुलासा हुआ है, जिस तरह मुख्यमंत्री निवास आज हर तरह के षड्यंत्र का केंद्र बना हुआ है, उसकी जितनी निंदा की जाय कम है। केंद्र सरकार निःशुल्क चावल चना आदि दे रही है, वहीं उसमें भी कांग्रेस सरकार ने 5 हजार करोड़ से अधिक का गबन कर लिया है।
लाभचंद बाफना विधानसभा प्रभारी पंडरिया ने बताया कि तुष्टीकरण, धर्मातरण को प्रश्रय कांग्रेस की सरकार में सनातन विरोधी सांप्रदायिक तत्वों ने प्रदेश को अपना चारागाह बना लिया है। भय और झांसे से प्रदेश के विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों में मिशनरियां लोगों को मतांतरित करते हुए जन-जीवन और उनकी समृद्ध संस्कृति को नुकसान पहुचा रही है। कांग्रेस सरकार की शह पा कर ऐसे तत्व अब खुले आम हिंसक गतिविधियों पर उतारू हो गये हैं। हाल के नारायणपुर की घटना से लेकर कवर्धा और रायपुर, अम्बिकापुर आदि में मिशनरियों, जेहादियों, रोहिंग्याओं आदि की गतिविधियां कांग्रेस की शह पर ही चल रही हैं।
किसानों से छल करती कांग्रेस सरकार इस सीजन में ही छत्तीसगढ़ के किसानों का करोड़ मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदने के लिए यह कार्यसमिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करती है।
अनिल सिंह ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बैठक संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण विरोधी कांग्रेस कांग्रेस की राजनीतिक प्रकृति हमेशा से आरक्षण विरोधी रही हैं। उसने इस नाम पर हमेशा केवल समाज को लड़ाने का काम किया है, लेकिन कभी भी सही अर्थों में वह आरक्षण के प्रति ईमानदार नहीं रही है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने अपने इसी परंपरागत आरक्षण विरोधी मसूबे का परिचय देते हुए एक तरफ आरक्षण की डींगे हांकती है जबकि दूसरी तरफ आरक्षण का कोर्ट में विरोध करने वालों को संसाधन और पद आदि देकर पुरस्कृत करती है। सीधे तौर पर इसका अर्थ है कि कांग्रेस इस विषय को उलझाए रखना चाहती है, जान बूझ कर कोर्ट में मुकदमें कराती और हारती है ताकि प्रदेश के दबे-कुचले समाजों को उसका अधिकार नहीं मिले। कांग्रेस की ऐसे कृत्यों से ही आज छत्तीसगढ़ में शून्य आरक्षण की स्थिति है।
रामकुमार भट्ट पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में भर्तियां बंद हैं। युवाओं के भविष्य से जुड़े ऐसे विषय से खिलवाड़ करने से बाज आने की चेतावनी देते हुए प्रदेश की यह कार्यसमिति छत्तीसगढ़ के युवाओं को आश्वस्त करना चाहती है कि कांग्रेस द्वारा पैदा किये गए तमाम अवरोधों के बावजूद भाजपा उनका अधिकार दिला कर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया है। इसके लिए यह कार्यसमिति मोदी का आभार व्यक्त करती है।
भाजपा की कार्य समिति बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य, जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य/ विशेष आमंत्रित सदस्य,जिला मीडिया संयोजक, 14 मंडल के अध्यक्ष/महामंत्री गण, समस्त मोर्चा / प्रकोष्ट के प्रदेश पदाधिकारी, समस्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष/ महामंत्री, समस्त प्रकोष्ट के जिला संयोजक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष उक्त बैठक में मौजूद रहे।