कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

2 दिन में 32 लाख 79 हजार की वसूली ,बकायादारों के 2 दुकान सील

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा-नगर पालिका द्वारा आज भी बकायादारो से वसूली करते हुए एकता चैक स्थित भारतमाता व्यवसायिक परिसर एवं सी ब्लाक शाॅपिंग काम्पलेक्स के बकाया दुकानदारों से 3 लाख 47 हजार 974 एवं जलकर बकाया राशि 50 हजार रुपये से अधिक वसूल किया गया। इसी तरह दो दिन की कार्यवाही में 32 लाख 79 हजार 908 रुपये दुकानदारो से वसूल किया गया। राशि जमा नहीं करने वाले का 2 दुकान सील करने की भी कार्यवाही की गई है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया नगर पालिका की यह कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगा। बहुत से लोगो ने अपने दुकान का प्रीमियम राशि जमा नहीं किया था इसके खिलाफ अभियान चलाकर इस वसूली कार्य को पूर्ण किया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि बकाया एवं चालू राशि तत्काल जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवे अन्यथा की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद एवं दुकान सील बंद की कार्यवाही किया जावेगा। जिसके लिए संबंधित करदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि बकायादारों सें वसूली की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!