कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कांग्रेसियों ने सांसद संतोष पाण्डेय का किया पुतला दहन

कांग्रेस कमेटी ने सांसद संतोष पाण्डेय के खिलाफ खोला मोर्चा मुर्दाबाद के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कवर्धा- सोमवार को कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय के खिलाफ खोला मोर्चा कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हजारों की संख्या में निकली भीड़, सभी ने जमकर नारेबाजी की एवं सांसद का पुतला दहन करते हुए उनको खरी-खोटी कहा। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद एवं सांसद संतोष पांडे के मुर्दाबाद के नारे लगाए। फिर से सिग्नल चौक जाम रहा दोपहर से चल रहा विरोध प्रदर्शन शाम होने को था लेकिन आक्रोशित भीड़ कम नहीं हो रहा था।

लोगों ने तो यहां तक भी कह दिया कि सांसद मुंह छुपाए कहां बैठे हैं, घर में छिपकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं दम है तो सामने आए और खुले मंच पर बहस करें सभी कांग्रेश कार्यकर्ता उन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। कवर्धा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होकर भी विकास की एक बिंदु पर कार्य करने पर भी असफल रहने वाले ऐसे निष्क्रिय नेता जनता को नही चाहिए।

विगत दिनों क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर कबीरधाम प्रशासन द्वारा जिला बदर किये अपराधियों का पक्ष लेकर दो अपराधी युवाओं का बचाव करने का कोशिश किये जाने के विरोध में कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अकबर भाई के अनुमति से जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।

मामला कुछ दिनों पूर्व का है जिसमें एक भाजपा युवा नेता ने एक पुलिस के जवान के साथ झूमा झपटी मारपीट करने की कोशिश की। एवं दूसरे युवा ने कलेक्ट्रेट में घुसकर गाली गलौज किया।

उन्हीं युवकों में से कुछ लोगों ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर चूड़ी फेंकने और साथ में कांग्रेस कार्यालय में चल रहे शांति बैठक में जबरन घुसकर दंगा फैलाने का कोशिश किया था। जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा था।

जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मीडिया एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपाइयों के रक्त में ही गुंडागर्दी बसी है ऐसे में हमारे क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे इससे कैसे बच सकते थ कवर्धा की जनता ने इनको अपना सेवक चुना परंतु ये तो भाजपा के गुंडों के संरक्षक बने बैठे हैं क्षेत्र की विकास के मुद्दों की बात करो तो यह गहरी निद्रा में सो जाते हैं और जब भी किसी अपराधियों का संरक्षण करना हो तो यह प्रथम व्यक्ति के रूप में सामने हो जाते हैं। कवर्धा की जनता इनकी हरकतों को बारीकी से देख रही है।

ये (भाजपाई) हमारे मंत्री अकबर भाई को क्षेत्र की जनता से मिले अपार आशीर्वाद और प्रदेश भर में सर्वाधिक रिकॉर्ड मत वोटों से जीत, और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृह जिला होने के पश्चात भी क्षेत्र में विकास ना कर पाने से कवर्धा की जनता द्वारा उनके प्रतिनिधियों को बुरी तरह से हराकर उनको अस्वीकार किया, जिसे वो पचा नहीं पा रहे, इसीलिए स्वयं ही मुद्दा बनाकर दंगा फैलाने का प्रयास करते हैं। क्यों कि विकास के मुद्दों में तो अकबर भाई का कोई तोड़ नहीं है इनके पास। इसलिए जात धर्म के नाम पर सांप्रदायिकता फैला कर कवर्धा को अशांत करने का प्रयास करते हैं और उसके बाद हिंदू मुस्लिम दंगा करा कर अकबर भाई को घेरने का असफल प्रयास करते हैं कवर्धा की जनता यह सब समझ चुकी है और वह अब भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली इसीलिए भाजपाई बौखला गए हैं और बौखलाहट बस वस वह कवर्धा की जनता को भ्रमित करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

आज मात्र सांकेतिक रूप से हमने अपराधियों का संरक्षण करने वाले सांसद का पुतला दहन मात्र किया अगर वह क्षेत्र की जनता को दरकिनार करते हुए विकास कार्यों के मुद्दों में ध्यान ना दे कर अपराधी को संरक्षण देंगे तो हम उनका निवास घेराव कर उनके समक्ष आंख से आंख मिलाकर उनको जवाब देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन होने के पश्चात भी संविधान के शपथ लेकर कानून का उल्लंघन ना करने एवं उल्लंघन करने वालों का समर्थन या साथ ना देने की बात कहने के पश्चात भी वे गुंडई एवं दंगाइयों का समर्थन कर रहे हैं यह बहुत ही शर्म की बात है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें जनता के साथ यह छल कतई शोभा नहीं देता। उनको यह ध्यान देना चाहिए की मंत्री को अनाप-शनाप कहने वाले और मंत्री को जिला बदर करने की बात कहने वाले पूर्व सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कवर्धा की जनता नहीं जिला बदर और भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया।

क्रेड़ा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि सांसद क्षेत्र की जनता का दुश्मन बन गया है, जनता ने उसको जिस विकास कार्यों के लिए चुना है वो उन विकास कार्यों को दरकिनार कर दंगाइयों का साथ दे रहा है उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि उनके (भाजपा) ही पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के पश्चात भी कवर्धा विकास से कोसों दूर रहा जिसको अकबर भाई के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बनते ही कवर्धा में विकास की गंगा बहा दिए जिसका जनता प्रत्यक्ष उदाहरण देख रही है मैं सांसद संतोष पांडे को इस मंच के माध्यम से चुनौती देता हूं कि वह आए और अपने 15 साल के विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें और हम मात्र 5 सालों में अकबर भाई द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास कार्यों को सामने रखते हैं इसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि डॉ रमन सिंह ने अपने लोगों के साथ छल किया है और अकबर भाई ने क्षेत्र को मात्र 5 वर्षों में विकास कार्यों की सौगात से नवाजा है।

विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, कलीम खान, शहर अध्यक्ष महिला रानू दुबे, होरी राम साहू, अशोक सिंह, विजय वैष्णव,नीलकंठ साहू, राजकुमार तिवारी, शितेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र जांगड़े, प्रभाती मरकाम, नवीन जयसवाल, पूर्णिमा चंद्राकर, सीमा अगम अनंत, रामचरण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम में संचालन चोवा राम साहू ने किया एवं कार्यक्रम का समापन जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!