कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पंडरिया ब्लॉक के खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिये कुंडा मुख्यमार्ग पर जोगी कॉग्रेस ने किया चक्का जाम अहवानी ,जर्जर सड़कों का बैनर बनाकर सड़कों पर टांगे

उच्च स्तरीय टीम के द्वारा सड़कों का जाँच हेतु मुख्यमंत्री से मांग -अश्वनी यदु

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

पंडरिया – पंडरिया ब्लॉक के लगभग सभी सड़क या तो जर्जर है या बनते ही उखड़ रहे हैँ ऐसे कई मार्ग है जिनका निर्माण हुवे छः माह भी नहीं हुवा और आज जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गये हैँ, जोगी कॉग्रेस ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम अपने ज्ञापन में स्पष्ट शब्द में आरोप लगाते हुवे कहा की गुणवत्ता का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जा रहा है परिणाम स्वरूप सड़कों में जानलेवा गड्ढा बन जा रहा है सड़क में बने गड्ढे से बचने के लिये कार सवार दो पहिया वाहन सवार गाड़ी उल्टा सीधा चलाते हैँ जिसके नाम से कई दुर्घटना घटी है वंही बरसात में पानी भरे रहने के कारण कई दो पहिया वाहन सवार गिर चुके हैँ मौत हो चुकी है क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र कई युवा साथी तीजा पोरा पर कई बहने इसके शिकार हुवे, एक तरह छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है दूसरी तरफ ज़ब वंही बहन भाई तीज त्यौहार में आ जा रहे हैँ तो दुर्घटना का शिकार हो रहे हैँ, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की पिछले वर्ष गड्ढों के कारण त्यौहार में कई माँ के लाडले दुनियां से रुकसत हो गये या दुर्घटना के शिकार हो गये आगे अपने ज्ञापन में यदु ने इस अति गंभीर से भी ज्यादा गंभीर विषय को संज्ञान लेने का मुख्य मंत्री जी अनुरोध किया है ताकि भविष्य में कोई घटना गड्ढों की वजह से ना घटे,वंही अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की ग्रामीण सड़कों की हालात तो छोड़िये नेशनल हाइवे अंतिम सांस ले रही है हमारे द्वारा सांसद विधायक का पुतला रखकर मुख्य मार्ग पंडरिया में आंदोलन किया गया फिर भी सरकार जागने को तैयार नहीं आगे अगर ऐसा ही चलते रहा तो मुख्यमंत्री निवास के सामने बैठना ही अंतिम रास्ता होगा वंही कवर्धा जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुवे कहा की सड़क सिर्फ पंडरिया ब्लॉक का ही खराब नहीं है अपितु पुरे जिले का यही हाल है बोड़ला स /लोहारा के आस पास के गाँवो की हालात भी अच्छी नहीं है बोड़ला क्षेत्र में अभी बने मार्ग भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गये वंही जनता कॉग्रेस छ. ग. जे के कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चंद्राकर ने कहा की भविष्य में अगर कुंडा के आस पास की सड़कों में सुधार नहीं आया तो कुंडा बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल में मैं खुद बैठूंगा जोगी कॉग्रेस ने अपने ज्ञापन में सड़कों का नाम लिख कर दिया जीनकी जाँच उच्च स्तरीय टीम द्वारा हो ऐसी मांग मुख्यमंत्री जी से किया गया जजर्र सड़क जिनका नाम दिया गया उसमें मुख्यतह कुम्ही मार्ग हथमुड़ी से मुख्य मार्ग कुंडा प्राण खैरा से बसनी दामापुर बाजार से बहबालिया दुल्लापुर से कारीमाटी होते कंझेटा मार्ग महका से कापा दाह डोमसरा मार्ग रुसे से भगतपुर दामापुर से सैहामालगी

मंझोली से मुख्य मार्ग कुंडा मुख्य मार्ग से लोखान भरेवा पारा मार्ग रहे आज चक्का जाम में मुख्यरूप से दलिचंद्र ओगरे गणेश पात्रे चेतन वर्मा मुकेश चंद्राकर रंजीत वर्मा अतुल राज रकामेश साहू महादेव साहू अंजोर दास कोसले नरोत्तम खांडे जगमाल खांडे जित्तू चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी पूनम चंद्राकर दीपक बंजारे राजा निषाद उत्तम साहूदिगेश्वर पटेल विकाश पटेल आकाश निषाद हरीश कुरे रूपेश कुरे अजोरदास मंतोष सोन कुमार नन्दलाल साहू राजवीर भारती मंतोष अंचल रोहित सारथी एवं आस पास के ग्रामवाशी उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!