विविध

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् पंजीयन एवं विवाह का आयोजन

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा 21 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत छत्तीसगढ़ के निवासी एवं पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत् राशन कार्डधारी हितग्राहियों के परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम के तहत् विवाह कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत् पात्रताधारी कन्याओं के विवाह के लिए पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग के व्दारा संबंधित परियोजना कार्यालय कवर्धा, बोड़ला, पण्डरिया, कुण्डा ,सहसपुर लोहारा, दशरंगपुर, कुकदुर, तरेगांव जंगल और चिल्फी में किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि ऐसे परिवार जो उपरोक्तानुसार पात्रता रखते है वे अपना पंजीयन करा सकते है। विवाह में शामिल होने के लिए आवेदन परियोजना कार्यालय, क्षेत्र की पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में संपर्क कर जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह फरवरी एवं मार्च 2023 में स्थानीय स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् प्रति जोड़ा 25 हजार रूपए का व्यय निर्धारित है। जिसमें 5 हजार रूपए वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, आभूषण पर, 5 हजार रूपए विवाह के आयोजन पर, 14 हजार रूपए प्रोत्साहन सामग्री व 1 हजार बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से वधु को दिया जाता है। नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रीयां जैसे कुकुर, बर्तन गद्दा, आलमीरा, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र बिछिया, पायल, वैवाहिक वस्त्र, श्रृंगार सामग्रियां आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते है। इसके अतिरिक्त विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया जाता है। विवाह में शामिल होने के इच्छुक एवं पात्र हितग्राही जल्द से जल्द पंजीयन करा इस योजना का लाभ ले सकते है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!