कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ट्रांसपोर्ट नगर कवर्धा के टायर दुकान में डकैती के फरार 02 आरोपियों को दीगर राज्य से किया गिरफ्तार ,आरोपी घटना के बाद से बाद से अंधेरे का फायदा उठाकर हो गये थे, फरार

टायर दुकान में चोरी गये लाखों रूपये के टायर एवं अन्य संपूर्ण सामग्री एवं घटना में प्रयुक्त ट्रकों को पूर्व किया गया था, जप्त

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

जिला कबीरधाम के थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत दिनंाक 29/12/2022 की दरिमयानी रात्रि में बिलासपुर रोड कवर्धा स्थित शिव ऑटो पार्टस दुकान के चौकीदार को मारपीट कर बंधक बनाकर दुकान में रखे हुए लाखों रूपये की टायर एवं अन्य सामग्री को आरोपियों द्वारा ट्रक में भरकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 940/22 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था तथा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीव्ही फुटेज के अवलोकन के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं श्री के.के.वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग के दिशा-निर्देश में जिले के सरहदी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर नाकाबंदी लगाकर थाना सिंगपुर जिला सतना में 24 घंटे के प्राप्त फुटेज एवं टोल प्लाजा से प्राप्त ट्रको के नंबर के आधार पर ट्रको को रूकवाने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर ट्रक को खेत की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया गया तथा रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गये। जिसे टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर 02 आरोपी रसीद पिता नन्हे साकिन सिरौली थाना फूलमेंटा जिला उधमसिंग नगर उत्तराखंड, गुलहसन पिता मेंहदी हसन साकिन शहजौरा थाना फुलमेंटा जिला रूद्रपुर उत्तराखंड को को खेत-खलिहाने में ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे। फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी तथा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक कवर्धा अनुविभाग के नेतृत्व में फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दीगर राज्य उत्तरांखड भेजा गया। जहां टीम द्वारा फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके सकूनत में लगातार दबिश देकर घटना के अन्य फरार आरोपी *तौफिक अहमद पिता पप्पु, उम्र 28 वर्ष, निवासी इस्लाम नगर, वार्ड नं.-03 सितारगंज, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) एवं भुरा उर्फ अफसार पिता मोहम्मद हुसैन, उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम रफियापुर पोष्ट$थाना न्युरिया जिला पिलीभीत (उत्तराखण्ड)* को हिरासत में लिया जाकर विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में निरीक्षक मोतीलाल पटेल थाना प्रभारी कवर्धा, उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, सहायक उप निरीक्षक चन्द्रकांत तिवारी, चन्द्रभुषण सिंह, प्रधान आरक्षक. खुबीराम साहू, आरक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!