कबीरधाम (कवर्धा)राजनांदगांव

काग्रेंस का खाल ओड़े छुरिया नगर के कुछ नेताओं का विपक्ष से तालमेल ,खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं का हाल खस्ता। टिकट की चाह में अपने ही नेता के खिलाफ विपक्ष के नेताओं से सांठगांठ कर षडयंत्र करने में भी पीछे नहीं हटते

रिपोर्टर अकील मेमन छुरिया

छुरिया ;- खुज्जी विधानसभा मे जैसे जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहा है वैसे वैसे सत्ता दल के कुछ नेता जीन्हे जनहित से कोई सरोकार नही है। ऐसे नेता सिर्फ़ टिकीट के चाहत मे काग्रेंस का खाल ओड़ कर विपक्ष से जुगलबंदी कर क्षेत्र मे पार्टी को कमजोर कर रहे है। विपक्ष से ज्यादा ऐसे नेता विधायक के खिलाफ महौल बनाने मे लगे हुए है। मानो पार्टी के शीर्ष नेता इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन्हें हरी झन्डी दे दिया हो वरिष्ठ काग्रेंसजनो का माने तो छुरिया नगर व क्षेत्र मे कुछ नेताओ का पार्टी से जुड़ना मकसद सिर्फ टिकीट का चाहत है। जनहित के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है।

काग्रेंस व भाजपा के तथाकथित नेताओ का बीते जनपद चुनाव के तर्ज के हिसाब से विधानसभा चुनाव मे साठगांठ की तैयारी?

खबर बीते छुरिया जनपद चुनाव मे जहाँ काग्रेंस से जनपद सदस्य दावेदार थे वहाँ सेटिंग के तहत भाजपा नेता ने कमजोर प्रत्याशी देकर काग्रेंस के अपने मित्रो को वाकओवर दिया वहीं सत्ता दल के नेताओं ने तो पार्टी के प्रति अपने वफादारी ताक मे रखकर भाजपा के जनपद सदस्य को रणनीति के तहत निर्विरोध कर दिया बहरहाल जानकारी है। हम नहीं तो तुम सही के रणनीति के हिसाब से स्थानीय कुछ भाजपा व काग्रेंस के नेताओं का एक गोपनीय बैठक कर अगला चुनाव भीतर से साठगांठ कर खुज्जी विधानसभा मे विधायक व काग्रेंस को कमजोर करने का सुपारी दे रखा है। तभी तो स्थानीय विधायक जो जनहित के मुद्दों सदन मे प्रदेश के अन्दर सबसे ज्यादा सवाल खड़ा किया है क्षेत्र मे गांव गांव विकास किया फिर ऐसा कोई वजह नहीं है जो पार्टी खुज्जी विधानसभा मे टिकीट परिवर्तन करेगा ये महज षडयंत्र के तहत महौल बनाया जा रहा है। जबकी स्थानीय विधायक पर आज तक कोई बड़ा घोटाले का आरोप नही है ।न ही सरकारी सम्पत्ति बेचा या गबन किया है ।या पार्टी के कार्य मे क्षेत्र शक्रीय नही है। यही कारण है कि खुज्जी विधायक का जनाधार लगातार क्षेत्र मे लगातार बढ़ता जा रहा है।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!