छत्तीसगढ़राजनांदगांव

नगर की जनता ढूड रही नगरअध्यक्ष को लोग है परेशान नहीं हो रहा है।नगर मे कोई काम ,अध्यक्ष के सहमति से 10 लाख का गार्डन नगर छोड़ नगर पंचायत परिसर मे हो रहा है निर्माण

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया ;- नगर मे आम चर्चा है नगर की जनता अपने काम के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को ढूड रहे है। खबर है वेअपना कार्यलय को छोड़ विधानसभा व राजधानी दौरे मे मस्त है। नगर की जनता त्रस्त है ।वर्तमान मे नगर का बूरा हाल है। आम लोगो को पानी के समस्या से जूझना पड़ रहा है ।नगर मे एक भी प्याऊ घर नहीं है भरे गर्मी मे मुसाफिरों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ता है। आरोप है नगर मे प्याऊ घर बनाने नगर अध्यक्ष ने आज तक गभ्भीरता नहीं दिखाई ।बताते है वार्डो के नलो मे पानी के लिए नगरवासी तरस रहे है ।वहीं मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना का 101 दूकान जो बंजारी रोड मे सालो से इनके गलत निर्णय के वजह से आबटंन नही हो पाया वह बन्द पड़ा हुआ है। जिसके चलते मजबूरन गरीब दूकानदरो को सड़क किनारे धूप मे अपना रोजी रोटी करना पड़ रहा है।बताते है ।नगर पंचायत के कर्मचारियों को कई महीनो से पंगार के लिए तरसना पड़ रहा है।कुल मिलाकर नगर मे चारों तरफ समस्या ही समस्या है।आम लोगो का माने तो नगर की जनता अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद अपने मूलभूत समस्याओं को दूर करेने के लिए चुनकर भेजती है। मगर हाल ये है ये जनप्रतिनिधि नगर समस्याओ को छोड़ वीईआईपी दौरे पर मस्त है । जानकारी है हाल ही मे राज्य परिवर्तित योजना के राशि से नगर पंचायत मे पुष्प वाटिका बनाए जाना था मगर अध्यक्ष व पीआईसी के सहमति से 10 लाख का वाटिका (गार्डन ) का निर्माण नगर मे छोड़ नगर पंचायत परिसर मे कराया जा रहा है ।गार्डन नगर का गरीब जनता को लाभ दिया जाना था मगर ऐसा न कर चुने हुए जनप्रतिनिधि गरीब पर नही है।खुद के सुविधा के लिए नगर पंचायत परिसर पर ही गार्डन का निर्माण करा रहे है इसका वजह बुध्दजीवि वर्ग भलिभांति समझ रहे है।वक्त आने नगर का जनता जवाब देगी वक्त का सबको है इंतजार?

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!