हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो ,22 मार्च2023 हिंदू नववर्ष की भव्य तैयारी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
22 मार्च 2023 सम्माननीय हिन्दू बन्धु /भगिनी जय जय श्रीराम
अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारी भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म का महान पर्व हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिव्य एवं भव्य स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में आप सह परिवार ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है!
कार्यक्रम
विशाल मोटरसाइकिल रैली
प्रातः 9 बजे प्रारम्भ मां महामाया मंदिर से
भव्य शोभायात्रा
सायं 4 बजे प्रारम्भ मां महामाया मंदिर से मातृ शक्ति स्कूटी रैली
दोप. 3 बजे शिशु मन्दिर से
भारत माता की महाआरती
सायं 7:30 बजे एकता चौक
स्वागत में
अपने अपने घरों,दुकानों में ओम अंकित भगवा ध्वज लहराए!
अपने मित्रों परिवारिक सदस्यों प्रबुद्ध नागरिकों को हिंदू नव वर्ष का शुभकामना पत्र भेजें!
हिंदू नव वर्ष के दिन प्रातः में अपने घरों पर रंगोली सजाएं तथा सायं मंगल दीप जलाएं!
अपने अपने घरों में शंखनाद करें।
!!निवेदक!!
हिन्दू नववर्ष उत्सव
समिति,कवर्धा