कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने पुष्पवर्षा कर हिन्दू रैली का स्वागत किया

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कवर्धा-शहर में बुधवार को नववर्ष की संध्या हिंदू नववर्ष उत्सव समिति व शहर के अलग अलग वार्डो से युवाओ द्वारा विशाल भगवा रैली का आयोजन निकाली गई। भगवा रैली का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने रैली का स्वागत पुप्ष वर्षा से करते हुए सभी को हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।

नपा टीम में किया स्वागत

शहर में बुधवार को विशाल हिंदू भगवा वाहन रैली निकाली गई। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उनकी टीम ने करपात्री पार्क के पास पुष्प वर्षा कर स्वागत कर जय श्री राम के नारे का जयघोष कराया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस हिंदू भगवा रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। सुनील साहू, राजकुमार तिवारी,घनश्याम गुप्ता, बिल्लू वैष्णव, नरेन्द्र देवांगन, संतोष नामदेव,कपिल चंद्रवंशी, घनश्याम चंद्रवंशी, संतोष यादव, कैलाश शर्मा भीखम कोसले, नीरज चंद्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी एवं अधिक संख्या में उपस्थित लोगों ने पुप्ष वर्षा से अभूतपूर्व स्वागत किया।

जय-जय श्री राम लगे नारे

आज के इस शुभ अवसर पर इस विशाल हिन्दू भगवा वाहन रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान जय श्री राम के नारे की जयकारे के साथ हजारों की संख्या में भगवा बैंड हाथों में भगवा पताकाएं लेकर ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे।

इन मार्गो से निकली रैली

विशाल भगवा वाहन रैली महामाया मंदिर अम्बेडकर चौक से शुरू होकर राजमहल चौक, यूनियन चौक, करपात्री चौक, शीतला मंदिर, सराफा लाइन, ऋषभ देव चौक होते हुये एकता चौक में माँ भारती महा आरती किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!