मंत्री के चौपाल मे ग्रामीणों से पता चल रहा है जमीनी हकीकत ,ग्रामीण बोले- अब तक नहीं बना राशन कार्ड मंत्री अकबर ने अफसरों से कहा- तुरंत बनाएं
हैंडपंप के पास नाली निर्माण, खेल मैदान को समतल करने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
रविवार को कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर जिले के दौरे पर रहे। वे देर रात तक यहां विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम तालपुर व सारी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग व शिकायत का लेकर कई आवेदन दिए है। इसमें एक आवेदन राशनकार्ड केस संबंधित था।
मंत्री अकबर ने गांव में राशनकार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। मनोज ने बताया कि राशन कार्ड नहीं बन पाया है। मंत्री अकबर ने तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहीं ग्रामीणों ने हडप ने हैंडपंप के पास नाली निर्माण की मांग की। मंत्री ने पंचायत के माध्यम से नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। गाँव के युवाओं ने खेल मैदान और उसके समतलीकरण की मांग की। मंत्री ने मनरेगा के तहत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम सारी में ग्रामीण ने रोड निर्माण के समय जमीन के संबंध में अवगत कराया। इसका परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए मंत्री अकबर ने सभी मांग, शिकायत, समस्याएं डायरी में दर्ज की।
धान खरीदी की मात्रा बढ़ाकर 20 क्विंटल तक किया:
मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है। समर्थन मूल्य में प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी को बढ़ाकर अब 20 क्विटल किया गया है। इससे किसानों को अधिक लाभ होगा। अब किसान प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेच सकेंगे। उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राशन कार्ड, राजीव युवा मितान क्लब, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धान खरीदी के संबंध में भी बताया।
गांवों में विभिन्न विकास कार्य कराने की घोषणा
मंत्री अकबर ने गांव के मंदिर में माता शीतला की पूजा-अर्चना कर प्रदेश व गांव की सुख, शांति एवं खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने ग्राम तालपुर में शीतला मंदिर के समीप सामुदायिक भवन और सीसी सड़क के लिए 5 लाख और र हनुमान मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही ग्राम सारी में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। इस दौरान कलीम खान, सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा, भगवान सिंह पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।