कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
होम थियेटर अचानक फटा दूल्हे समेत 2 की मौत ,6 घायल, 2 दिन पहले हुई थी शादी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है. होम थियेटर फटने की वजह से दो की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. परिवार में दो दिन पहले ही शादी थी, दूसरे दिन हादसे से गांव दहल उठा है. बताया जा रहा।
कि 2 दिन पहले की होम थियेटर मिला था दरअसल, रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारी गांव में आज सुबह लगभग 9 बजे घर में रखे होम थियेटर फट गया. इस हादसे में 2 की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है।