Congress को अलविदा कह यूथ महासचिव ने थामा BJP का दामन
जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर के मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुआ राकेश कश्यप
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। यूथ कांग्रेस के दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी के कार्यप्रणाली से खुश होकर लगातार भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है,
महासचिव ने बताया कि जब भाजपा की सरकार थी तब से मै कांग्रेस की पार्टी में 15 सालों से निष्ठा से काम कर रहा था मुझे पार्टी ने विभिन्न प्रकार की पद जैसे ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता की दायित्व मिला था, और मैं बाघिन हत्याकांड में 3 माह से फरारी काटा और 7 दिनों तक जेल में भी रहा, और nsui व्हाट्सएप ग्रुप में नोक झोंक भी हुई साथ ही हम छोटे कार्यकर्ता के ऊपर कार्यवाही की जाती है, और बड़े पदों पर आसीन लोग के लड़के द्वारा कवर्धा शहर के हृदय स्थल सिग्नल चौक में गोली चलाया गया उनके ऊपर कांग्रेस पार्टी कोइ कार्यवाही नही करती हैं
इन्ही सब बातों से मै कांग्रेस पार्टी से असंतुष्ट हुआ और मुझे आघात पहुचा जिसके चलते और लगातार मुझे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की उल्टी सीधी बात सुनने को पड़ता था। इस लिए मैं स्वयं यह निर्णय किया कि देश हित मे कार्य करने वाले और देश के नम्बर वन पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया,जहाँ विश्व पटल की शेखर में ताज की तरह चमकने वाले देश के प्रधानमंत्री ने जो राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग के लिए मोदी सरकार ने कार्य किये हैं जो अच्छे दिन से आत्म निर्भर तक और हर घर बिजली हर घर पक्की छत, हर घर नल जल योजना, गरीब कल्याण योजना,
भारतीय सेना के शौर्य का पराक्रम दुनिया में आज दिख रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक कांग्रेस के जिला महासचिव राकेश कश्यप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों और भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ है। पार्टी में हम उनका स्वागत करते है। मंडल अध्यक्ष ने पार्टी में प्रवेश देने की अनुशंसा की है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, बसन्त नामदेव जिला सोशल मीडिया संयोजक, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी, दुर्गेश ठाकुर, मनी साहू, सुनील मानिकपुरी, खिलेशर साहू, सनत साहू सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।