कबीरधाम पुलिस के विवेचना अधिकारी/जवानों को घटनास्थल से सूक्ष्म से सूक्ष्म साक्ष्य जुटाने में और अधिक निंपुण बनाने के उद्देश्य से एक दिवसी फिंगरप्रिंट प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे के द्वारा घटनास्थल पर सूक्ष्म से सूक्ष्म साक्ष्य एवं अंगुल चिन्ह प्राप्त करने की विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी ,NAFIS-नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में दी गई जानकारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज दिनांक-11.04.2023 को पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी के क्लासरूम पर एक दिवसीय फिंगरप्रिंट कार्यशाला का आयोजन 11:30 बजे किया गया। उक्त कार्यशाला में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे द्वारा समस्त थाना/चौकी से आये विवेचना अधिकारी एवं जवानों को नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से जिले के समस्त थाना चौकी के अपराधियों का फिंगरप्रिंट लेकर ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से एंट्री किया जा रहा है। जिससे यदि किसी अपराधी के द्वारा किसी अपराध को घठित किया जाता है, तो मौके पर उपस्थित फिंगरप्रिंट का मिलान करने पर आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंच कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा सकता है, कहा गया साथ ही समस्त थाना/ चौकी से आये विवेचना अधिकारी एवं जवानों को घटनास्थल से फिंगरप्रिंट कलेक्ट करने तथा सुरक्षित रखने व विवेचना दौरान किस प्रकार से आरोपी तक पहुंचा जा सकता है, के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, साथ ही *NAFIS*-नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अब यह सिस्टम कबीरधाम में भी शुरू कर दिया गया है। जिसके माध्यम से जिले में विभिन्न अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों का फिंगरप्रिंट कलेक्ट कर निर्धारित डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। उक्त डेटाबेस से कई अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचाया जा चुका हैं। नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के माध्यम से आरोपी किसी भी शहर या राज्य का हो उस तक पहुंचने में पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, आरोपी के बारे में आनलाईन फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित जानकारी प्राप्त होगी।
पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था, एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है एवं मिलान भी आनलाईन किया जायेगा कहा गया साथ ही प्रोफार्मा एवं ऑनलाइन फिंगरप्रिंट लेने संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। उक्त कार्यशाला में डी.सी.आर.बी. शाखा नेफीस ऑपरेटर चेतक नाथ योगी एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी/कार्यालय से आये विवेचना अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।