अभ्युदय स्कूल में पृथ्वी दिवस पर नुक्कड़-नाटक का शोर

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अभ्युदय विद्यालय में दिनांक 20-04-2023 को पृथ्वी दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें नगर के भारतमाता चौक और क्षीरपानी मैदान कवर्धा में नुक्कड़ नाटक का भव्य आयोजन किया गया |जिसमें विद्यालय के छात्र –छात्राओं द्वारा क्षीरपानी मैदान में ‘जल-संरक्षण’जैसे ज्वलंत विषय पर अपनी प्रस्तुती देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो को मन्त्र-मुग्ध कर दिया,तो वही भारतमाता चौक में ‘प्रदूषणमुक्त वातावरण’ की जीवंत प्रस्तुती ने लोगो का ध्यान अपनी खींचकर खूब तालियाँ बटोरी| विद्यार्थियों ने अपने नुक्कड़ नाटक में बताया कि पृथ्वी एक अनमोल धरोहर है जिसे संरक्षित रखना हमारा धर्म है। हमारी पृथ्वी जल से भरी हुई है, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी को जल संरक्षण का भागी बनना चाहिए और इस विषय पर जागरूक होना चाहिए एवं धरती ‘बचाओ जीवन बचाओ’ का संदेश दिया ।विश्व पृथ्वी दिवस को वैश्विक जलवायु संकट के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इस वर्ष की थीम “Invest in our planet” ‘हमारे ग्रह में निवेश करे’ रखी गई है।विषय बताता है कि हमें ग्रह पुनर्स्थापित करने और दुनिया के पारिस्थितिक तंत्र के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना काम शुरू करने की आवश्यकता है ।उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों ने अपनी नाट्य शक्ति का प्रयोग करते हुए विश्व पृथ्वी दिवस के संभवित सभी क्षेत्रों से संबंधित चित्र अपने नुक्कड़ नाटक में बनाए जिसे शिक्षक परिवार द्वारा सराहा गया । संस्था प्राचार्या श्रीमती व्ही शोभा जी ने विद्यार्थियों के रोचक एवं तथ्यात्मक प्रस्तुती की प्रशंसा की एवं अपने उद्भोधन में धरती के प्रति हमारे कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए समस्त जीवों के प्रति यथायोग्य मानवतापूर्ण व्यवहार करने हेतु आह्वान किया और कार्यक्रम के सफलता हेतु आयोजको को शुभकामनाएं दी।