कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अधेड़ व्यक्ति की पानी में तैरते मिली लाश लाश चार दिन पुरानी ,

हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस, एक सप्ताह में डैम में लाश मिलने का दुसरा मामला

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कवर्धा जिले में इन दिनों डैम में लाश मिलने का सिलसिला चल रहा है. एक बार फिर बोड़ला थाना क्षेत्र के छिरपानी डैम में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश पानी में तैरते मिली है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक की पहचान बुंदर सिंह बैगा निवासी चिल्फी थाना क्षेत्र के बेलापानी सोनभट्टटी के रुप में हुआ है‌। मृतक के परिजनों को घटना की सुचना दिया गया हे‌।

परिजनों के मुताबिक मृतक बुंदर सिंह 01अप्रैल को अपने घर से शादी समारोह में शामिल होने बावा पथरा गांव जाने के लिए निकला था लेकिन वह शादी घर नहीं पहुंचा शादी समारोह समाप्त भी हो गया लेकिन बुंदर का कुछ भी आतआप था आज पुलिस की सूचना मिली की उसकी लाश छिरपानी डैम के डुबान क्षेत्र में तैरते मिली है‌. लाश तीन चार दिनों से पानी में होने के कारण गलने लगी है।

सप्ताह भर में दुसरा मामला

दरअसल दो दिन पहले ही बोड़ला ब्लॉक के ही बेहराखार डैम एक महिला की लाश पानी में तैरते मिली थी महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर में 25-25 किलो के पत्थर बांध कर महिला को लाश पानी में फेक कर डुबने का प्रयास किया गया था. लाश पुरानी होने के कारण सड़ गई थी इसके कारण मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान ढूंढने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद भी महिला के हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है। अब बोड़ला ब्लॉक के ही छिरपानी बांध में दुसरी लाश मिली है।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस के मुताबिक छिरपानी डैम में लाश मिली है मृतक की पहचान बुंदर सिंह निवासी बेलापानी सोनभट्टटी के रुप में हुआ है परिजनों को सुचना दे दिया गया है. मृतक 01 अप्रैल से घर से बावा पथरा गांव शादी समारोह में जाने निकला था और उसकी लाश छिरपानी के डुबाने क्षेत्र में मिलीं है। अनुमान लगाया जा रहा है मृतक नशा में रहा होगा और शौच के लिए गया तो गिर गया होगा और पानी में डुबने से मौत हो गई होगी। हालांकि पुलिस अनुमान लगा रही है लेकिन जो अनुमान पुलिस लगा रही है वैसा लगता तो नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारण का सही पता चलेगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!