हज यात्री तीसरी किश्त 15 मई तक जमा करे

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 13 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2023 हेतु यात्रा की तीसरी किश्त का इम्बार्केशन पॉइंट वॉइज़ निर्धारण किया गया है। तीसरी किश्त 15 मई 2023 तक ONLINE/SBI/UBI में पूर्व प्रक्रिया अनुसार ही जमा की जाएगी। उन्होंने समस्त हज यात्रियों से अपील की है की, वे रकम जमा करने के पूर्व हज यात्रियों को देय राशि की जानकारी हज कमेटी की वेबसाइट अथवा कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 से प्राप्त करने उपरांत ही रकम जमा करे एवं जमा की गई रकम की पेस्लिप राज्य हज कमेटी कार्यालय में अनिवार्यत: जमा करावे!
उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की जानिब से जनाब हाजी मो. सलीम हिंगोरा ने दिया