कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

प्रार्थी- आनंद चंद्रसेन पिता मोहन चंद्रसेन उम्र 26 वर्ष पता वार्ड नं0 04 महामाया मंदिर के पास पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम

मृतिका- बदन बाई चंद्रसेन पति स्व. धनीराम चंद्रसेन उम्र करीबन 60 वर्ष पता ग्राम पाढी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बडी मां बदन बाई चंद्रसेन को इसका बडा लडका श्रवण चंद्रसेन डंडा से प्राण घातक हमला कर दिया था, जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल पंडरिया लाया गया था,जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर थाना पंडरिया में आरोपी के विरूद्ध दिनांक 09-05-2023 को मर्ग क्रमांक 09/23 धारा 174 जाफौ./अप0क्र0 128/23 धारा 302 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी श्रवण को चंद घेटो के अंदर हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि इसकी मां बदन बाई चंद्रसेन आय दिन घर में छोटी छोटी बातो को लेकर चिडचिडाती थी जिस कारण गुस्से में आकर डंडा से मारना बताया। जांच में पता चला की आरोपी नशे का आदि है जिसके कारण इसके पत्नी व बच्चे पूर्व में ही इसे छोड कर चले गये है। जिस वजह से परेशान रहता था और आय दिन अपनी मां से लडाई झगडा करता था।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!