लोहारा ब्लॉक के गांवों में की जा रही शराब की अवैध बिक्री, कार्रवाई नहीं
महिला सरपंच समेत समूह की महिलाओं ने थाने में दोबारा दिया आवेदन ,महिला सरपंच समेत समूहों ने थाना में शिकायत की

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ब्लॉक के विभिन्न गांव में शराब बेची जा रही है। जबकि एक साल पहले महिलाओं ने इस संबंध में शिकायत भी की थी। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंगलवार को फिर से महिलाओं ने सहसपुर लोहारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत आवेदन देने के लिए महिला सरपंच समेत 8 महिला समूह जिसमें मां कर्मा स्वसहायता समूह, जय मां बम्लेश्वरी समूह जय बूढ़ादेव समूह, जय मां शारदा समूह, जय मां सिद्धि समूह, जय मां शक्ति समूह, मां ज्वाला समूह के सदस्य मौजूद थे। सरपंच फुलेश्वरी साहू ने बताया कि ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में खुलेआम शराब बेची जा रही है।ग्राम पंचायत कोटरा-बुंदेली में इस तरह के ज्यादा मामले हैं। गांव के फागुराम जंघेल पिता स्व.रामधार जंघेल द्वारा शराब बिक्री की जाती है। समझाने के बाद भी शराब बेचना बंद नहीं कर रहा। इस कारण गांव का माहौल खराब हो रहा। खासकर महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। शराब के कारण घर में विवाद की स्थिति बन रही है। आवेदन देने पहुंचे महिलाओं ने अल्टीमेटम दिया है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन किया जाएगा।