कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य शिविर में मिलने लगा योजनाओं का लाभ

कलेक्टर  महोबे ने कुकदूर में आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 18 मई 2023। दिव्यांगजनों को एक साथ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कबीरधाम जिले में 16 मई से 08 जून विशेष दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगजनो का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, शासन के विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ पहुचाने की दृष्टि से विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दिव्यांग जनों के लिए यह विशेष स्वास्थ्य शिविर समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। दिव्यांगजनो को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए चार विकासखंडों के 08 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा बाहुल्य पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम कुकदूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। उन्होने यहां आए दिव्यांगजनों से चर्चा कर सभी हितग्राहियों से हाल-चाल जाना। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल के सभी दिव्यांगजनों को उनके कल्याण के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। एक भी दिव्यांग उनके पात्रता से वंचिन ना हो इसका विशेष ध्यान दे। शिविर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, निर्वाचन एवं अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुई-कुकदूर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 66 दिव्यांगजनो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए एवं 195 दिव्यांगजनो का प्रमाणीकरण किया गया। कुल 132 अस्थि बाधित, 27 श्रवण बाधित, 24 दृष्टि बाधित, 12 मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांगजनो का प्रमाणीकरण/नवीनीकरण एवं 21 दिव्यांगजनो का यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। इसी प्रकार 10 दिव्यांगजनो का राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र 06 एवं 07 दिव्यांगजनो का आधार कार्ड हेतु पंजीयन किया गया। इस प्रकार शासन की विभिन्न योजनांतर्गत कुल 305 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया। “ तूहर सरकार तुंहर द्वारा“ के मंशा के अनुरूप शासन की महती योजनाओं की पहुंच लोगों तक बनाने के लिए शिविर का आयोजन 16 मई से 08 जून 2023 तक चिन्हांकित स्थानों में किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लें। अगला शिविर दिनांक 23 मई 2023 को सामुदायिक भवन, पंडरिया में आयोजित किया जाएगा

शिविर के लिए निर्धारित स्थान

समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के लिए विकासखंड स्तर पर ही प्रमाणीकरण, नवीनकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी पंडरिया विकासखंड में 23 मई को सामुदायिक भवन पंडरिया में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बोड़ला विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र रेंगाखार कला में 25 मई, प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र तरेगांव जंगल में 30 मई, प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र बोड़ला में 01 जून, सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र सहसपुर लोहारा में 06 जून और कवर्धा विकासखंड अंतर्गत जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 08 जून को अयोजित किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इससे पहले कुंडा में यह शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सौकड़ां दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाया जा चुका है।

शिविर के माध्यम से बनावा सकते है दिव्यांगता प्रमाण पत्र

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अभिलाषा पाण्डा ने जिले के दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि जिनका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बना है या प्रमाण-पत्र नवीनीकरण योग्य है, ऐसे दिव्यांगजन शिविर में उपस्थित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं और यूडीआईडी पंजीयन करा सकते है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!