ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच को नोटिस जारी, सरपंच द्वारा स्कूल समय में जिला कार्यालय आने के लिए विद्याथि्र्ायों को भेजा
कलेक्टर ने लगाई जनचौपाल, वनांचलवासी और ग्रामीणों की सुनी समस्या
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 14 नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम दामापुर बाजार के विद्यार्थियों ने स्थानांतरित व्याख्याता श्री वेदराम पात्रे को कार्यमुक्त करने के लिए आवेदन दिया। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बताया कि प्रचार्य समय पर स्कूल नहीं पहुंचते है, जिसकी वजह से वहां के शिक्षको द्वारा समय पर उपस्थिति नही होती है, जिससे हम सबकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कलेक्टर श्री महोबे ने विद्यार्थियों की बात को गंभीरता से लिया और संबंधित एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी को पढ़ाई का स्तर और स्कूल की जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल में अध्यापन समय में स्कूली बच्चों को सामुहिक रूप से जिला कार्यालय में आने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर को जानकारी मिली की ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच द्वारा स्कूल समय में जिला कार्यालय आने के लिए भेजा गया है। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नराजगी जाहिर की और ग्राम पंचायत दामापुर बाजार के सरपंच नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेटर श्री महोबे ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। वे अपनी समस्या और परेशानी मोबाईल में कॉल या मैसेज करके जिला शिक्षा अधिकारी या अन्य अधिकारी को जानकारी दे सकते है। जिसके बाद संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण किया जा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूल में जांच टीम के द्वारा जांच की जाएगी और गड़बडी पाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होनें कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं होगी। शिक्षकों द्वारा लगातार गुणवत्तापूर्वक पढ़ाई कराई जाएगी। ग्राम माकरी निवासी श्री प्रमोद कुमार पाटले ने अपनी परेशानी कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नि दोनो शारीरिक रूप से विकलांग है। कलेक्टर ने प्रमोद को लोन के लिए आवेदन करने कहा और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम बेंदरची निवासी श्री जगराखन द्वारा कृषि भूमि में ऑनलाईन रिकार्ड दुरस्थ कराने आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीमांकन, और नामांतरण आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, पंडरिया एसडीएम श्री डी.एल. डाहिरे उपस्थित थे।