कबीरधाम पुलिस एवं आस्था समिति के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का किया भव्य शुभारंभ
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
मंत्रालय भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग एंव चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कबीरधाम जिले में चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन आस्था समिति कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक कबीरधाम जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह एवं महिला सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्रीमती विजया कैवरत, डी.सी.आर.बी. प्रभारी श्रीमती ज्योति सिन्हा के द्वारा पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी परिसर में बाल सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम शाम 4:00 बजे महिला सेल, डी.सी.बी. प्रभारी, चाइल्डलाइन की टीम एवं शहर के फोर्स एकेडमी/चाइल्ड विंग के बालक बालिकाओं के साथ शहर के विभिन्न गली मोहल्ले एवं चौक चौराहों पर जाकर बालक बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी नारा लगाकर आम जनों को जागरूक किया गया। शाम 6:00 बजे फोर्स एकेडमी परिसर में बालक सुरक्षा सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, डी.एफ.ओ.श्री चूड़ामणि सिंह, सी.ई.ओ. श्री संदीप अग्रवाल, श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति कवर्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, एवं कबीरधाम पुलिस के अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों व महेश निर्मलकर केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन परियोजना कवर्धा, चित्ररेखा राडेकर काउंसलर, रामलाल पटेल टीम मेंबर,आरती यादव टीम मेंबर,भूपेन्द्र बघेल वालेंटियर के उपस्थित बच्चों द्वारा 1098 कैंडल दीप प्रज्वलित कर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान एंव उपहार का वितरण भी किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही उक्त कार्यक्रम से जिले में आम जनों एवं बालक बालिकाओं को आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा कहा गया। जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारी गणों के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को प्रेरणादायक उद्बोधन प्रदान कर 14 नवंबर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उक्त कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं एन.एस.एस. के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति दिया गया जिसके पश्चात उपस्थित बच्चों को मोटिवेट करने वाली मोटिवेशनल मूवी प्रोजेक्टर पर दिखाया गया, तथा कबीरधाम जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र के ग्रामवासी आम जनों को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने हेतु अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिक संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवती व फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग के नन्हे बालक एवं पुलिस कॉलोनी के बालक बालिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।