वार्ड क्र. 20 व 21 में जनसमस्या निवारण शिविर का अयोजन
जनसमस्या निवारण शिविर के दूसरे दिन भी लोगों ने रखी अपनी मांग व समस्या

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज 25 मई को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। वार्डवासियों द्वारा अपने अपने समस्याओं व योजनाओं का लाभ लेने आवेदन प्रस्तुत किया। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा पहुंचकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा तात्कालीक समस्याओं का निराकरण व मांग हेतु प्राप्त आवेदनों का प्राक्कलन तैयार कर शासन को राशि मांग किये जाने व राशि प्राप्त होने उपरांत अग्रिम कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
नगर पालिका द्वारा सभी 27 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में वार्डवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेष तौर पर किया जा रहा है तथा आयुष्मान योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने निर्देश
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शिविर स्थल पर घंटो बैठकर वार्डवासी से संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुना व निराकरण किया। उन्होनें बताया कि कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार व उनके मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिलाना है इसी कारण पूरे नगर पालिका के साथ जिला प्रशासन की सभी टीम शिविर स्थल पर ही उपस्थित होकर उनकी मांगो व समस्याओं का निराकरण किया जाना है। नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवेदनों का गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण किया जावे।