आबकारी एक्ट , जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही ,छ ग जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत 3 प्रकरणो मे की गई कार्यवाही
आबकारी एक्ट के अंतर्गत 36 सी के अलग अलग प्रकरण मे की गई कार्यवाही ,NCRB नई दिल्ली (नेशनल क्राईम ब्युरो ) द्वारा बच्चो से संबंधित फोटो विडियो डाउनलोड/ अपलोड करने वाले के विरूध्द कार्यवाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 25/05/2023 को मुखबीर सुचना पर ग्राम भण्डारपुर मे तीन अलग- अलग स्थानो मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थानो क्रमश: स्कुल के पीछे , बगिचा के पास , एंव तालाब पार पेड के निचे मे घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 08 जुआडियान को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जिनके कब्जे से कुल रकम 2100 रूपये ,3 बंडल 52 पत्ती तास एंव 3 नंग बोरी का फट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जाकर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 119/23 ,120/23, 121/23 धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 ,3 (2) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया ।
आबकारी के प्रकरण मे दिनांक 25/05/23 को मुखबीर सुचना पर ईरीमकसा तिराहा एंव नया बस स्टेण्ड स0 लोहारा मे शराबीयो को शराब पीने के सुविधा उपलब्ध कराने वाले बसंत पटेल पिता असद पटेल उम्र 32 साल साकिन बिरेन्द्रनगर थाना स0 लोहारा एंव सुरेश रात्रे पिता संतरू रात्रे उम्र 40 साल साकिन सबराटोला थाना स0 लोहारा के विरूध्द अपराध क्रमांक 122/23, 123/23 कायम कर विवेचना मे लिया गया एंव संजु कोसले पिता भगवान दास कोसले उम्र 24 साल साकिन उडिया कला के विरूध्द मुखबीर सुचना पर घटना स्थल आरोपी के घर के पास आरोपी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2000 रूपये एंव बिक्री का नगदी 500 रूपये कुल जुमला 2500 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एंव आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 125/23 धारा 34 (1)ख आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
अन्य अपराधिक प्रकरण मे NCRB नई दिल्ली (नेशनल क्राईम ब्युरो ) द्वारा बच्चो से संबंधित फोटो विडियो डाउनलोड/ अपलोड करने पर लगातार नजर रखती है तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा बच्चो से संबंघित कोई भी अश्लील फोटो विडियो अपलोड करने पर तत्काल उक्त व्यक्ति के उपर कडी कार्यवाही हेतु देश भर के थानो मे रिकार्ड उपलब्ध कराती है इसी तारतम्य NCRB नई दिल्ली (नेशनल क्राईम ब्युरो ) द्वारा थाना स0 लोहारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गौरझुमर के एक व्यक्ति द्वारा बच्चो से संबंधित अश्लील विडियो इंस्टाग्राम मे अपलोड किया गया था जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से थाना प्रभारी स लोहारा को प्राप्त होने पर तत्काल आरोपी राजा गंधर्व पिता रामश्जीवन उम्र 20 साल साकिन टेड्री के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 124/23 धारा 67 बी आई एक्ट कायम कर विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर आरोपी ज्युडिसयल रिमांड पर जैल भेजा गया ।