कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नशा मे डूबता कवर्धा शहर ,शहर और आसपास के भोरमदेव और सरोधा डैम गार्डन मे नशे के हालत मे चाकू लहराते नजर आये नशेड़ी युवक

शहर में चोरी आम बात, जनता पूछ रही है पुलिस प्रशासन से सुरक्षा में कहा हो रही है चूक ,शहर के गार्डन भी बने नशेड़ी और शराबियो का अड्डा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

शाम ढलते ही आजकल कवर्धा शहर के नौजवान युवक नशे के हालात मे नवीन बाजार ,घोटिया रोड ,बस स्टैंड ,लोहारा रोड ट्रांसपोर्ट नगर, राजमहल चौक, नशा और अपराध करने वाले लोग आसानी से देखे जा सकते है इन रिहायशी इलाकों में चौक चौराहे पर कवर्धा शहर और आसपास के आये हुवे ग्रामीण असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहे है इन प्रमुख चौक चौराहों पर संभ्रांत परिवार के के लोग अपने परिवार के साथ आना-जाना करते हैं साथ ही शहर के लड़के लड़कियां कोचिंग से लौटते समय इन्हीं प्रमुख चौराहों से आना जाना होता है नवीन बाजार दर्रीपारा रोड के इलाके में कवर्धा के प्रमुख बैंक है जहां लोगों का बैंकों से पैसों का लेन देन होता है और यही पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस पर नजर रखते है और ग्रामीण से आए हुए भोले भाले जनता के साथ ठगी और लूटपाट होता है नशे के हालात में अपराधी प्रवृत्ति के लोग चाकू के दम पर लूटपाट करते भी नजर आते हैं जिसके वजह से ग्रामीण अपने आपको असहाय और असुरक्षित महसूस कर इधर-उधर भागते नजर आते है आए दिन चौक चौराहों पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले नजर आते है।

कवर्धा के आस पास पर्यटन स्थल भोरमदेव और सरोधा डेम मे भी नशेडी युवकों को नशे के हालत में चाकू लहराते देखा गया है!

आपको बता दे की न्यूज़प्लस36 की टीम ने पुलिस प्रशासन से पहले ही इस बात से अवगत कराया है उसके बाद भी इन प्रमुख चौक चौराहों पर जनता सहायता और सुरक्षा के लिए पुलिस जवान नजर नहीं आते आज शहर के अंदर नशेड़ी लोग नशीला इंजेक्शन नशीला पाउडर नशीला सिरप सीलोशन से लेकर गांजा और शराब के नशे में नजर आते है अब सवाल यह उठता है के जिले में सभी विभाग के अधिकारी होने के बाद भी इन नशीले पदार्थों को बेचने वाले के ऊपर ना कोई जांच होती है ना कोई जांच का पहल किया जाता है प्रशासन के इस रवैया के कारण कवर्धा शहर में अवैध मादक पदार्थों को बेचने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है और नौजवान युवक नशे के आगोश में घिरते चले जा रहे है वर्तमान मे छोटे बच्चे भी इस नशा के चपेट मे देखा जा रहा है कवर्धा के चौक चौराहे से लेकर शहर के सभी गार्डन मे भी नशेडी और शराबियो का अड्डा है

जब तक ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और मादक पदार्थों को बेचने वालों के ऊपर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर ठोस कार्यवाही नहीं करेगा तब तक अपराधी और नशीली प्रवृत्ति के लोगों से निजात नहीं पाया जा सकता।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!